Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar is going to become center of employment business education Amit Shah congratulated on the gifts received in budget

रोजगार, व्यापार, शिक्षा का सेंटर बनने वाला है बिहार; बजट में मिली सौगातों पर अमित शाह ने दी बधाई

आम बजट में बिहार को मिलीं सौगातों पर गृह मंत्री अमित शाह ने बिहारवासियों को बधाई दी है। उन्होने एक्स पर लिखा कि ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट संबंधी निर्णयों से आने वाले समय में बिहार शिक्षा, व्यापार, कनेक्टिविटी, किसान कल्याण और रोजगार का केंद्र बनने वाला है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 1 Feb 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
रोजगार, व्यापार, शिक्षा का सेंटर बनने वाला है बिहार; बजट में मिली सौगातों पर अमित शाह ने दी बधाई

केंद्रीय आम बजट में बिहार को मिली सौगातों पर गृह मंत्री अमित शाह ने बिहारवासियों को बधाई दी है। उन्होने कहा कि बजट 2025 में मोदी सरकार ने बिहारवासियों को महत्त्वपूर्ण उपहार दिए हैं। आने वाले समय में बिहार शिक्षा, व्यापार, कनेक्टिविटी समेत कई क्षेत्रों का केंद्र बनने वाला है। आपक बता दें आम बजट में बिहार के लिए 7 बड़ी घोषणाएं की गई हैं

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि बजट 2025 में मोदी सरकार ने बिहारवासियों को महत्त्वपूर्ण उपहार दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना होगी। मिथिलांचल की पश्चिमी कोशी नहर परियोजना पर काम होगा। आईआईटी पटना का विस्तार होगा। नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी इंटरप्रोन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना होगी। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट संबंधी निर्णयों से आने वाले समय में बिहार शिक्षा, व्यापार, कनेक्टिविटी, किसान कल्याण और रोजगार का केंद्र बनने वाला है।

ये भी पढ़ें:सब कुछ गुजरात को मिला, बिहार को ठेंगा; बजट को तेजस्वी ने बताया जुमलेबाजी

आपको बता दें आज पेश हुए बजट में बिहार के लिए 7 बड़ी घोषणाएं हुईं। जिसमें मखाना बोर्ड का गठन, आईआईटी पटना का विस्तार, बिहार में नेशनल फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट खोलने का एलान, वेस्टर्न कोसी कैनाल के लिए अलग से बजट की घोषणा, बिहटा एयरपोर्ट का विस्तार, पटना एयरपोर्ट का विस्तार और बिहार में तीन नए ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की गई है। वहीं इस बजट के विपक्ष जुमलेबाजी करार दे रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सब कुछ गुजरात को मिला है, बिहार को सिर्फ ठेंगा दिखाया है। कोई नई घोषणा नहीं की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें