Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Hooch tragedy mastermind Mantu Singh arrested three accused surrender in liquor death case

जहरीली शराबकांड का मास्टरमाइंड मंटू सिंह गिरफ्तार, तीन आरोपियों का कोर्ट में सरेंडर

जहरीली शराब से हुई मौतों के मास्टरमाइंड मंटू सिंह को छपरा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। सारण, सीवान और गोपालगंज में 45 से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, छपराSat, 19 Oct 2024 08:18 PM
share Share

बिहार में जहरीली शराबकांड का मुख्य सरगना पकड़ा गया है। मास्टरमाइंड मंटू सिंह को एसआईटी ने शनिवार को उसके गांव वली विष्णुपुरा से गिरफ्तार किया। इसके अलावा तीन अन्य आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर भी किया। जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतें और लोगों के बीमार पड़ने के मामले में नामजद किए गए आठ में से चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सारण (छपरा) के एसपी कुमार आशीष ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि जहरीली शराब के सेवन से छपरा, सीवान और गोपालगंज में 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

सारण एसपी ने इससे पहले बताया कि बीते 3 दिनों के भीतर अवैध शराब कारोबियों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने जिले के 850 जगहों पर छापेमारी कर 150 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 3000 लीटर देशी शराब, 930 लीटर विदेशी शराब के अलावा भारी मात्रा में स्प्रिट, गैस सिलेंडर, तसला, चूल्हा, शराब बनाने वाले बर्तन और अन्य सामान जब्त किए गए।

ये भी पढ़ें:जहरीली शराब के मृतकों की गिनती 44 तक पहुंची; अब तक सीवान में 28, सारण में 15 मौत

बता दें कि सारण के मशरक, सीवान के भगवानपुर और गोपालगंज जिले के सीमावर्ती इलाकों में बीते तीन-चार दिनों में 45 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। सीवान में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। वहीं, सारण में भी 15 से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मरने वाले सभी लोगों ने मेथनॉल जैसे खतरनाक केमिकल से बनी जहरीली शराब का सेवन किया था। इसके अलावा जहरीली शराब पीने से बीमार हुए कुछ अन्य लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें