Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar government will take action against police inspector if found illegal sand mining

अवैध बालू खनन हुआ तो थाना प्रभारी की संपत्ति होगी जब्त, बिहार सरकार सख्त

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वैध कारोबार करने वालों को कोई अधिकारी परेशान करे तो विभाग को सूचना दें, कार्रवाई होगी। किसानों के खेत में जमे बालू का भी निदान होगा। इसके लिए नियमावली बनाई जा रही है। माफिया राज को समाप्त किया जाएगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाMon, 25 Nov 2024 07:49 AM
share Share

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्ह ने कहा कि बालू मित्र की जल्द शुरुआत होगी। जल्द ही पोर्टल भी शुरू होगा। भोजपुर और पटना सहित कई जिलों के अवैध कारोबारियों को चिन्हित किया गया है। जो अधिकारी माफियाओं के साथ मिलकर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बालू खनन में शामिल पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिस थाने के अंतर्गत अवैध बालू खनन होगा, थाना प्रभारी अगर इसका समर्थन करते हुए पाए गए तो उनकी संपत्ति जब्त की जायेगी।

पटना के प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में विजय सिन्हा ने कहा कि सभी थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। भीगा बालू लोड नहीं करना है। लोड करने वालों पर कार्रवाई होगी। लेकिन, वैध तरीके से कारोबार करने वाले वाहन मालिकों को अनावश्यक परेशान नहीं किया जायेगा।

किसानों के खेत में जमे बालू का निदान होगा

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वैध कारोबार करने वालों को कोई अधिकारी परेशान करे तो विभाग को सूचना दें, कार्रवाई होगी। किसानों के खेत में जमे बालू का भी निदान होगा। इसके लिए नियमावली बनाई जा रही है। माफिया राज को समाप्त किया जाएगा। जल्द ही जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने ट्रक पकड़वाने वाले को 10 हजार और ट्रैक्टर पकड़वाने वाले को पांच हजार का इनाम देने का निर्णय लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें