Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar government give relief to land owners they will get document in 72 hours

खतियान से लेकर दाखिल खारिज और जमाबंदी पंजी तक, अब 72 घंटे में यूं मिलेंगे कागजात; बिहार में जमीन मालिकों को बड़ी राहत

विभाग के स्तर से सभी तरह के जमीन दस्तावेजों की स्कैनिंग का काम तेजी से चल रहा है। जैसे-जैसे स्कैनिंग का काम बढ़ेगा, वैसे-वैसे इनके प्रकार की संख्या में बढ़ोतरी होगी। विभाग ने अभी करीब 2 दर्जन प्रकार के राजस्व दस्तावेजों की स्कैनिंग एवं डिजिटाइजेशन का काम किया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 6 Nov 2024 05:22 AM
share Share

बिहार में अब जमीन से संबंधित दस्तावेजों को ऑनलाइन आवेदन करके अधिकतम 72 घंटे में प्राप्त किया जा सकता है। खास बात यह भी है कि इनकी सत्यापित प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल 25 प्रकार के राजस्व दस्तावेजों की डिजिटली हस्ताक्षरित प्रति रैयतों को उपलब्ध कराई जाएगी। इनमें जमाबंदी पंजी, बंदोबस्त पंजी, दाखिल-खारिज, खतियान, बीटी (बिहार ट्रिब्यूनल) एक्ट की धारा 103, 106 एवं 108 के तहत पारित आदेश, सीएस/आरएस/चकबंदी एवं म्युनिसिपल नक्शा जैसे दस्तावेज शामिल हैं।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दस्तावेजों की सत्यापित प्रति ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा एक वर्ष पहले शुरू की थी। परंतु इसमें भी अधिक समय लगने लगा था। इसके मद्देनजर विभाग ने इसमें समयसीमा निर्धारित करते हुए अधिकतम 72 घंटे कर दी गई है। सहायक निदेशक या उप-निदेशक स्तर के 7 वरीय अधिकारियों को सत्यापित प्रति निर्गत करने के काम में लगाया गया है। ताकि तय समय पर आवेदनों का निपटारा किया जा सके। यह व्यवस्था कुछ दिनों में सुचारू ढंग से काम करने लगेगी।

दस्तावेजों की स्कैनिंग बढ़ने के साथ बढ़ेगी सुविधा

विभाग के स्तर से सभी तरह के जमीन दस्तावेजों की स्कैनिंग का काम तेजी से चल रहा है। जैसे-जैसे स्कैनिंग का काम बढ़ेगा, वैसे-वैसे इनके प्रकार की संख्या में बढ़ोतरी होगी। विभाग ने अभी करीब 2 दर्जन प्रकार के राजस्व दस्तावेजों की स्कैनिंग एवं डिजिटाइजेशन का काम किया है। करीब 4 दर्जन प्रकार के और राजस्व दस्तावेजों की स्कैनिंग करने की योजना विभाग की है।

बिहार में 28 से 30 करोड़ राजस्व दस्तावेज

प्राप्त सूचना के अनुसार, बिहार में 28 से 30 करोड़ राजस्व दस्तावेज हैं। इसमें अब तक आधे से अधिक का डिजिटाइोशन एवं स्कैन किया जा चुका है। यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगले एक साल में सभी जरूरी राजस्व दस्तावेजों की स्कैनिंग एवं डिजिटाइजेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा और इन सभी को रैयतों को उपलब्ध कराने का काम भी शुरू हो जाएगा।

60 हजार से अधिक राजस्व दस्तावेज उपलब्ध कराए गए

ऑनलाइन दस्तावेज उपलब्ध कराने की सुविधा के तहत बड़ी संख्या में आवेदन लंबित पड़े हैं। इनका निपटारा एक सप्ताह में करने का आदेश दिया है। जमीन सर्वे के कारण ऑनलाइन दस्तावेजों की प्रति प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में 60 हजार से अधिक राजस्व दस्तावेजों और 27 हजार नक्शों की सत्यापित प्रति रैयतों को उपलब्ध कराई जा चुकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें