बिहार के बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें, रोहिणी आचार्य ने पीड़ितों के लिए मुआवजा भी मांगा
रोहिणी आचार्य ने कहा कि 'बाढ़ की स्थिति भयावह है लेकिन सरकार कुंभकरण की तरह सोइ हुई है। इससे जो क्षति हुई है, जिन बच्चों की मृत्यु हुई है, उन्हें भी मुआवज़ा मिलना चाहिए। हमारी मांग है कि सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करें और सरकारी मुआवज़ा दिया जाए।
Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 29 Sep 2024 01:27 PM
बिहार के 13 से ज्यादा जिले बाढ़ प्रभावित हैं। इस बीच अब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी और सारण लोकसभा क्षेत्र की पूर्व उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने बिहार में बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की। रविवार को वह पटना से सारण संसदीय क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को का जायजा लेने के लिए रवाना हुईं। रवाना होने के पूर्व दस सर्कुलर रोड स्थित आवास के समीप उन्होंने मीडिया से बातचीत में राज्य सरकार पर आपदा में कुम्भकर्णी नींद में सोए रहने का आरोप लगाया।
रोहिणी आचार्य ने कहा कि 'बाढ़ की स्थिति भयावह है लेकिन सरकार कुंभकरण की तरह सोइ हुई है। इससे जो क्षति हुई है, जिन बच्चों की मृत्यु हुई है, उन्हें भी मुआवज़ा मिलना चाहिए। हमारी मांग है कि सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करें और सरकारी मुआवज़ा दिया जाए।'
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।