Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar first sports academy in nalanda with facility if football hockey and cricket stadium

कुश्ती, कबड्डी, फुटबॉल और क्रिकेट स्टेडियम, कैसा है बिहार का पहला खेल अकादमी; रोजगार का भी मौका

यहां एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी टर्फ स्टेडियम, स्वीमिंग पुल, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, लॉनटेनिस, कुश्ती, भारोत्तोलन, कबड्डी और बैडमिंटन कोर्ट खेलों के इंडोर और आउटडोर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 28 Aug 2024 07:28 AM
share Share

नालंदा में राज्य खेल अकादमी राजगीर और बिहार खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 अगस्त को करेंगे। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य 60 फीसदी पूरा हो चुका है, शेष कार्य मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा। राज्य खेल अकादमी और क्रिकेट स्टेडियम संचालन के लिए 114 पदों पर नियुक्ति होगी। खेल विवि संचालन के लिए 33 पदों पर नियुक्ति होगी। यह जानकारी खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेन्दर ने भवन निर्माण सचिव कुमार रवि के साथ सूचना भवन में प्रेस कान्फ्रेंस कर दी।

प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार खेल निदेशालय का रजिस्ट्रार स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति लेने वाले आईएएस रजनीकांत बनाए गए हैं। बिहार खेल विश्वविद्यालय में प्रथम कुलपति की निुयक्ति होने पर वे कुलपति का कार्य भी देखेंगे। खेल विश्वविद्यालय के माध्यम से शारीरिक शिक्षा, खेल विज्ञान, खेल प्रौद्योगिकी, खेल प्रबंधन और खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में खेल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। राज्य खेल अकादमी के प्रथम निदेशक के रूप में आईपीएस रविंद्रण शंकरण की प्रतिनियुक्ति की गई है। सहायक निदेशक राज्य खेल अकादमी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी राजगरी को प्रतिनियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य खेल अकादमी के उद्घाटन के मौके पर राज्य के 9 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के अनुसार नगद पुरस्कार और सम्मान दिया जाएगा। क्रिकेट स्टेडियम के संचालन के लिए विभिन्न कोटि के स्थाई 81 पदों और संविदा पर 33 पदों पर नियुक्ति होगी। स्थायी नियुक्ति होने तक संविदा पर तत्काल नियुक्ति की जाएगी। इसमें विभिन्न खेलों के लिए 48 प्रशिक्षक (कोच) नियुक्त होंगे। यहां प्रशिक्षकों के भी प्रशिक्षण की सुविधा होगी। खेल अकादमी में 300 बालक और 150 बालिका छात्रावास होगा। कॉमन मेस में 325 लोगों के एक साथ खाने की सुविधा होगी।

यहां एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी टर्फ स्टेडियम, स्वीमिंग पुल, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, लॉनटेनिस, कुश्ती, भारोत्तोलन, कबड्डी, बैडमिंटन कोर्ट, तीरंदाजी, शुटिंग, टेबुल टेनिस, तलवारबाजी, विलियर्ड, जुडो, ताइक्वान्डो, साइक्लिंग, वेलोड्रोम खेलों के इंडोर और आउटडोर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। बीते 19 जून को इन खेलों के विशेषज्ञों के दल ने राज्य खेल अकादमी सह क्रिकेट स्टेडियम निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया और इसे बेहतर माना था। भारत का दूसरा सबसे बड़ा खेल पुस्तकालय यहां बन रहा है।

भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि 750 करोड़ से राज्य खेल अकादमी सह अंतरराष्ट्रीय सतर के आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 2018 में शुरू हुई थी। क्रिकेट स्टेडियम में पवेलियन, रिवर्स पवेलियन, जेनरल स्टैंड, मीडिया, हॉस्पिटैलिटी, कैटरिंग, वीआईपी प्लेयर्स स्टैंड, अभ्यास क्रिकेट पिच सहित पार्किंग की सुविधा होगी।

आज आएगी भारतीय महिला हॉकी टीम, खेलेगी प्रदर्शनी मैच

राज्य खेल अकादमी के निदेशक रविंद्रण शंकरण ने बताया कि एशियन गेम्स विजेता भारतीय महिला हॉकी टीम बुधवार शाम को पहुंचेगी। उद्घाटन के मौके पर प्रदर्शनी मैच खेलेगी। प्रदर्शनी मैच के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम 1 सिंतबर तक इस परिसर में अभ्यास करेगी। उनके साथ राज्य के चार एकलव्य केंद्रों के हॉकी प्रशिक्षुओं को खेलने का मौका मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें