Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar farmers will get seeds and market agriculture minister mangal pandey announced

बिहार के किसानों को तोहफा, बीज से लेकर बाजार तक; इन 15 जिलों में होगा सीड का उत्पादन

बिहार में गेहूं के 3.5 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज उत्पादन के लिए पटना सहित 21 जिलों को चिह्नित किया गया है। किसानों को 14 हजार 750 क्विंटल गेहूं के आधार बीज मुफ्त दिये जाएंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाFri, 4 Oct 2024 06:11 AM
share Share

बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार किसानों को बीज से लेकर बाजार तक की सुविधा उपलब्ध कराएगी। अच्छे बीज के प्रयोग से फसलों की उत्पादकता 20 प्रतिशत तक बढ़ेगी। राज्य में इस साल रबी मौसम में संकर बीज उत्पादन शुरू किया जा रहा है। राज्य में गेहूं के 3.5 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज उत्पादन के लिए पटना सहित 21 जिलों को चिह्नित किया गया है। किसानों को 14 हजार 750 क्विंटल गेहूं के आधार बीज मुफ्त दिये जाएंगे। वह गुरुवार को बामेती में राज्य में प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन पर आयोजित कार्यशाला कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

कृषि मंत्री ने कहा कि 8,750 क्विंटल गेहूं का आधार बीज भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् तथा कृषि विश्वविद्यालयों से मंगाया जा रहा है। कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि किसानों को हर साल आधा बीज बदल लेना चाहिए। किसानों को बीज उत्पादन में सहयोग के लिए कृषि विवि और कृषि कॉलेजों के वैज्ञानिकों को लगाया जाएगा। कार्यशाला में राज्य बीज निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. आलोक रंजन घोष, उद्यान निदेशक अभिषेक कुमार, बामेती निदेशक डीपी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

इन जिलों में प्रमाणित गेहूं बीज का उत्पादन होगा

15 जिलों पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, शेखपुरा, भोजपुर, अरवल, जमुई, बांका, मुंगेर, मधुबनी, सारण और सीतामढ़ी में गेहूं बीज उत्पादन सामान्य किसानों के माध्यम से होगा। छह जिलों दरभंगा, बक्सर, नवादा, जहानाबाद, पटना और लखीसराय में कृषक उत्पादक संघ के माध्यम से बीज का उत्पादन होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें