Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Energy Minister Bijendra Yadav house not having smart meter Rs 6 lakh electricity bill pending

बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव के घर ही नहीं लगा स्मार्ट मीटर, 6 लाख का बिजली बिल भी बकाया

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के पटना स्थित सरकारी आवास का 6 लाख का बिजली बिल बकाया है। खुद मंत्री के घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगा हुआ है, जबकि उनका विभाग पूरे बिहार में नए मीटर लगवा रहा है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 6 Aug 2024 09:42 AM
share Share

बिहार की नीतीश सरकार राज्यभर में घर-घर बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा रही है। इसके लिए वाहवाही भी लूटी जा रही है। क्योंकि प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के मामले में बिहार देश भर में पहले नंबर पर है। मगर इस बीच एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। पूरे बिहार में घर-घर स्मार्ट मीटर लगवा रहे ऊर्जा विभाग के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के खुद के आवास पर अब तक प्रीपेड स्मार्ट मीटर नहीं लगा है। चौंकाने वाली बात यह भी है कि मंत्री के पटना स्थित सरकारी आवास का 6 लाख से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है। करीब 8 महीने से एक बार भी इस आवास का बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है। इसके लिए 54 हजार से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आरटीआई कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह ने ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के सरकारी और निजी आवास के बिजली बिल की जानकारी निकाली। इसमें सामने आया कि पटना स्थित मंत्री के सरकारी आवास और सुपौल स्थित निजी घर में अब तक प्रीपेड स्मार्ट मीटर नहीं लगे हैं। साथ ही पटना स्थित सरकारी आवास पर बिजली बिल के 6,12,295 रुपये बकाया हैं। इस आवास का बीते 8 महीने से बिल बकाया है।

आखिरी बार 22 दिसंबर 2023 को बिजली बिल का भुगतान किया गया था। इसके बाद से कोई भुगतान नहीं किया गया। तय समय पर भुगतान नहीं किए जाने की वजह से लगभग 54 हजार रुपये का फाइन भी लगाया गया।

वहीं, मंत्री बिजेंद्र यादव के सुपौल स्थित निजी घर में भी प्रीपेड स्मार्ट मीटर नहीं लगा है। हालांकि, इसके बिजली बिल का समय से भुगतान किया जाता रहा है। बता दें कि नीतीश सरकार राज्य भर में बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए जोर दे रही है। ऊर्जा विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इंजीनियर और पदाधिकारी गांव-गांव जाकर पुराने मीटरों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बदल रहे हैं। जबकि दूसरी ओर खुद ऊर्जा मंत्री के घर में स्मार्ट मीटर नहीं लगा है।

बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बकाया बिल होने पर आम लोगों के घरों का कनेक्शन काट देते हैं। जबकि ऊर्जा मंत्री के आवास का 6 लाख बिजली बिल बकाया है तो उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस स्थिति में मंत्री बिजेंद्र यादव के घर की बिजली काटी जाएगी, या नहीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें