Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Elections Mahagathbandhan formed 4 new committees big meeting on 4th May

बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन ने चार समितियां बनाईं, 4 मई को बड़ी बैठक

महागठबंधन की दूसरी बैठक में बिहार चुनाव को लेकर चार नई कमिटी गठित की गई है। आरजेडी, कांग्रेस समेत सभी घटक दलों के नेताओं से इन समितियों के सदस्यों के लिए नाम मांगे गए हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 25 April 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on
बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन ने चार समितियां बनाईं, 4 मई को बड़ी बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पटना में गुरुवार को हुई महागठबंधन की दूसरी बैठक में कई निर्णय लिए गए। बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि महागठबंधन ने आगामी चुनाव को लेकर घटक दलों की 4 नई साझा समितियां बनाई हैं। इनका नाम अभियान, चुनाव घोषणा पत्र, मीडिया और सोशल मीडिया कमिटी रखा गया है। इनमें आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी, सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई माले के नेता शामिल रहेंगे। इसके अलावा 4 मई को महागठबंधन की एक बड़ी बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक, एमएलसी मौजूद रहेंगे।

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 4 मई को होने वाली बैठक की जगह बाद में तय की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि सभी जिलों में महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच पूरी तरह तालमेल रहेगा। गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता सरकार की खामियों को मिल कर उजागर करेंगे।

पहलगाम हमले को लेकर निंदा प्रस्ताव, आज कैंडल मार्च निकलेगा

पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में हुई विपक्षी दलों की बैठक के दौरान पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। यह भी तय किया गया कि महागठबंधन के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता इस घटना के विरोध में शुक्रवार शाम 7 बजे राज्यभर में कैंडल मार्च निकालेंगे। राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक कैंडल मार्च होगा।

ये भी पढ़ें:पिछली बैठक में ही साफ हो गया था, होशियार लोग समझ गए; सीएम फेस पर बोले तेजस्वी

बता दें कि महागठबंधन की पहली बैठक 17 अप्रैल को पटना स्थित आरजेडी दफ्तर में हुई थी। उस बैठक में सभी घटक दल के नेताओं ने एक कोऑर्डिनिशन कमिटी गठित करने का फैसला लिया था। इस कमिटी का अध्यक्ष तेजस्वी यादव को बनाया गया। आगामी बिहार चुनाव से जुड़े महागठबंधन के सभी तरह के फैसले यही कमिटी लेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें