Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar deputy cm Samrat chaudhary said massacre happen in lalu raj

लालू राज में नरसंहार हुआ, मुंह न खोलवाएं; आंकड़े गिना डिप्टी CM ने राजद अध्यक्ष को घेरा

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि साल 1992 में वहां दो समुदायों के बीच हिंसा भड़की और 65 लोग मारे गए थे। लालू प्रसाद दंगा क्यों नहीं रोक पाए? राबड़ी देवी के शासनकाल में बिहारशरीफ भी दंगों की आग में जला था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 24 Oct 2024 06:01 AM
share Share

बिहार के उपमुख्यमत्री सम्राट चौधरी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू प्रसाद के 15 साल के राज में न केवल यहां साम्प्रदायिक दंगे हुए, बल्कि जातीय दंगे और नरसंहारों की आग में भी बिहार जलता रहा। वे राजनीतिक कारणों से दंगाइयों के किसी न किसी वर्ग को संरक्षण भी देते रहे। बुधवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू राज में सीतामढ़ी का वह भीषण दंगा आज भी लोग नहीं भूले हैं, जिसमें सैकड़ों लोग घायल हुए और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ था।

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि साल 1992 में वहां दो समुदायों के बीच हिंसा भड़की और 65 लोग मारे गए थे। लालू प्रसाद दंगा क्यों नहीं रोक पाए? राबड़ी देवी के शासनकाल में बिहारशरीफ भी दंगों की आग में जला था। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब तक एनडीए की सरकार है, साम्प्रदायिकता, अपराध और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति कायम रहेगी। राज्य सरकार दंगाइयों पर कड़ी नजर रखती है।

इसकी चिंता लालू प्रसाद न करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भागलपुर दंगा, सीवान के आतंक शहाबुद्दीन को संरक्षण दिया, वे किस मुंह से दंगों को लेकर बयान दे रहे हैं? राजद की जमीन खिसक गई है। वे लोकसभा में केवल चार सीट जीत पाए, इसलिए लालू प्रसाद अल्पसंख्यकों को भाजपा का भय दिखाकर वोट बैंक साधने की कोशिश कर रहे हैं।

लालू प्रसाद ने क्या कहा था…

आपको बता दें कि इससे पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा था कि हमारे रहते कोई दंगा फसाद नहीं करा सकता। पटना में मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा से जुड़े सवाल पर कहा कि गिरिराज सिंह को इस तरह की बात करने की आदत है। हिंदू मुस्लिम सब रहेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे रहते कोई कैसे दंगा करा देगा। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह का काम ही यही है, उलटा-पुलटा बोलना।

अगला लेखऐप पर पढ़ें