Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar demands One Nation One Tariff from the Centre Bijendra Yadav raised demand in the conference of energy ministers

नीतीश सरकार की केंद्र से 'वन नेशन, वन टैरिफ' की मांग; ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में बिजेंद्र यादव ने उठाई डिमांड

दिल्ली में देश भर के ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में बिहार ने एक बार फिर केंद्र सरकार ने वन नेशन-वन टैरिफ की मांग की है। बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि देश में सभी राज्यों के लिए बिजली दर भी एक समान हो।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 12 Nov 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on

बिहार ने एक बार फिर केंद्र सरकार ने वन नेशन-वन टैरिफ (एक राष्ट्र-एक बिजली दर) की मांग की है। मंगलवार को दिल्ली में देश भर के ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में बिहार ने यह मांग उठाई। बिहार से इस बैठक में सूबे के ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव शामिल हुए। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर हाल खट्टर की मौजूदगी में ऊर्जा मंत्री ने बिहार में बिजली के क्षेत्र में हुए कार्यों को गिनाया और कुछ लंबित परियोजनाओं की जल्द मंजूरी देने का अनुरोध किया।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि देश में एक टैक्स जीएसटी लागू है। वन नेशन-वन इलेक्शन की ओर हम बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि देश में सभी राज्यों के लिए बिजली दर भी एक समान हो। बिहार की ओर से यह मांग लंबे समय से की जा रही है। इसलिए केंद्र सरकार को वन नेशन-वन टैरिफ की ओर अविलंब सकारात्मक कदम उठाने चाहिए। चूंकि बिहार को केंद्रीय विद्युत घरों से ही बिजली मिलती है। लेकिन बिहार को दूसरे राज्यों की तुलना में महंगी बिजली मिलती है। इसलिए कम से कम केंद्रीय बिजली घरों से बिहार को एक दर पर ही बिजली मिलनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:बिहार में VIP इलाकों की तरह आम लोगों को बिजली देने की तैयारी,जानें क्या है प्लान

आपको बता दें इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस मांग को उठाते आए हैं। उन्होने कहा था कि बिहार को अन्य राज्यों की तुलना में केंद्र सरकार के बिजली उत्पादन संयंत्रों से अधिक दर पर बिजली मिलती है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक समान बिजली दर होनी चाहिए और केंद्र सरकार को ‘एक राष्ट्र, एक बिजली शुल्क’ के बारे में सोचना चाहिए। बिजली की कीमतों में समानता लाने की तत्काल जरूरत है। जानकारों का भी मानना है कि अगर देश में ‘वन नेशन, वन टैरिफ’ लागू हो जाता है, तो इससे उपभोक्ताओं के साथ राज्य सरकार को भी फायदा होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें