Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Crime Two bikes of miscreants burnt by the mob the youth was shot Muzaffarpur

Bihar Crime: बदमाशों की दो बाइक को भीड़ ने फूंका, युवक को मारी थी गोली

गोली चलने के बाद मौके पर भीड़ जुटने लगी। इसे देख बदमाश फरार होने लगे। भाग रहे बदमाशों की दो बाइक घटनास्थल पर ही छूट गई। ग्रामीणों ने दोनों बाइक को आग के हवाले कर दिया। दोनों गाड़ियां जलकर बर्बाद हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, एक संवाददाताSat, 21 Dec 2024 11:52 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक को गोली मारकर भाग रहे बदमाशों को स्थानीय लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। लोगों ने युवक को गोली मारने वाले बदमाशों को न सिर्फ खदेड़ दिया बल्कि उनकी दो बाइक को आग के हवाले कर दिया। घटना हथौड़ी थाना क्षेत्र के नया टोला चौक पर की है। शुक्रवार को चार बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने कल्याणपुर निवासी रामनंदन राय के पुत्र संजय राय (45) को गोली मार दी। एक गोली बांह में लगी है, जबकि दो गोली सिर के बगल से निकल गई। परिजन संजय को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया।

वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद मौके पर भीड़ जुटने लगी। इसे देख बदमाश फरार होने लगे। भाग रहे बदमाशों की दो बाइक घटनास्थल पर ही छूट गई। ग्रामीणों ने दोनों बाइक को आग के हवाले कर दिया। दोनों गाड़ियां जलकर बर्बाद हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। पुलिस ने कहा कि अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस के इस ASI पर 1 लाख का जुर्माना, कोर्ट ने क्यों दिया सख्त आदेश?

घटना के संबंध में संजय राय की पत्नी भगवती देवी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को पुत्र पीयूष कुमार (15) के साथ गांव के ही संजय राय के पुत्र सुधांशु कुमार ने मारपीट की। सूचना मिलने पर पति चौक पर गए। वहां चार बाइक पर सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाश पति के साथ मारपीट करने लगे। विरोध करने पर गोली मार दी। बीच-बचाव में दूसरे पुत्र प्रिंस (16) पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया गया।

शाम में पुलिस ने घायल संजय राय के दोनों बेटे को ले जाकर मेडिकल में इलाज कराया। इधर, हथौड़ी थानाध्यक्ष मो. आलम के अलावा रामपुरहरि थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की। वहीं, शाम में एएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने परिजनों के अलावा आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के गांवों में पुलिस छापेमारी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें