Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar crime Brother killed for protesting against molestation of sister accused beat him to death

Bihar Crime: बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर भाई की हत्या, आरोपी ने पीट-पीटकर मार डाला

कटिहार जिले में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीट-पीटकर उसके भाई की हत्या कर दी। मृतक पेशे से इंजीनियर था। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दो लोगों को हिरासत में लिया है।

sandeep हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, कोढ़ा (कटिहार)Sat, 11 Jan 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के कटिहार जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है। कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में नाबालिग बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर उसके इंजीनियर भाई को मनबढ़ बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे रामपुर चौक पर सड़क जाम कर दी और जमकर बवाल काटा। टायरों में आग लगा दी और आवागमन रोक दिया। प्रदर्शनकारी इस नृशंस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। एसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी श्वेता कुमारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

रामपुर गांव के धर्मेंद्र दास का 23 वर्षीय पुत्र दुर्गा कुमार भाई कुंदन कुमार के साथ शुक्रवार को गांव के ही मनबढ़ युवक दीपक को समझाने गया था। उसे पता चला था कि दीपक उसकी नाबालिग बहन के साथ अभद्रता करता है। बात समझने के बजाय दीपक ने दोस्तों के साथ मिलकर दुर्गा और कुंदन को जमकर पीटा। दोनों को लहूलुहान कर हमलावर भाग निकले। गांव के लोगों ने आनन-फानन में दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने दुर्गा कुमार को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:चॉकलेट का लालच देकर 6 साल की बच्ची से रेप, 32 साल का वहशी युवक गिरफ्तार

उसके भाई कुंदन कुमार का भी इलाज चल रहा है। मृतक दुर्गा कुमार ने अमृतसर से बीटेक किया था और नौकरी के लिए प्रयासरत था। कोढ़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त होने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें