Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar cm nitish kumar innaugrates eco park and school buildings in kaimur

इको पार्क, जलापूर्ति योजना और स्कूलों के लिए भवन, CM नीतीश ने कैमूर को दी बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री ने चैनपुर प्रखंड में राजकीय अनुसूचित जनजाति +2 उच्च विद्यालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास, रामगढ़ प्रखंड में 100 आसन वाले राष्ट्रीय कल्याण छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं मोहनियां प्रखंड में बम्हौरखास पंचायत के लरिया गांव में सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का उद्घाटन भी किया।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, कैमूरWed, 18 Sep 2024 02:01 PM
share Share

बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर जिले को कई सौगातें दी हैं। बुधवार को सीएम कैमूर के दौरे पर थे। यहां उन्होंने भगवानपुर प्रखंड के मां मुंडेश्वरी वन्य प्राणी इको पार्क व चैनपुर प्रखंड के तेलहाड़ कुंड जलप्रपात में पर्यटकीय सुविधाओं का उदघाटन किया। नुआंव प्रखंड में तियरा पंप कैनाल योजना स्थल का भ्रमण किया और भभुआ एवं मोहनियां शहरों के लिए पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया।

इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने चैनपुर प्रखंड में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की योजनाओं के अंतर्गत कई योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने चैनपुर प्रखंड में राजकीय अनुसूचित जनजाति +2 उच्च विद्यालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास, रामगढ़ प्रखंड में 100 आसन वाले राष्ट्रीय कल्याण छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं मोहनियां प्रखंड में बम्हौरखास पंचायत के लरिया गांव में सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का उद्घाटन भी किया।

मुख्यमंत्री द्वारा अखिनी पंचायत के तियरा में विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जीविका, मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना, उद्योग विभाग के मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, सामाजिक सुरक्षा विभाग की योजनाएं, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना एवं कृषि विभाग की एसएमएएम योजना के लाभुकों को लाभान्वित किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें