Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar by election campaign will stop on 11th November 38 candidates are in the fray on four seats

बिहार उपचुनाव: 11 नवंबर को थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, चार सीटों पर मैदान में 38 प्रत्याशी

बिहार की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार 11 नवंबर को खत्म हो जाएगा। तरारी में 10, रामगढ़ में 5, इमामगंज में 9 और बेलगंज में 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इन 38 उम्मीदवारों में 5 महिला और 33 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 9 Nov 2024 08:18 PM
share Share

बिहार विधानसभा की चार सीटों तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के लिए 36 घंटे शेष रह गए हैं। इसी 36 घंटे में सभी प्रत्याशियों और उनके संगठनों की ओर से जीत के लिए पूरा दमखम लगाया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उपचुनाव को लेकर 13 नवंबर की सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान निर्धारित है। आयोग के निर्देश के तहत ही मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पूर्व अर्थात 11 नवंबर को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।

13 नवंबर को मतदान होने के बाद वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी और चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा। मालूम हो कि पिछली बार इन चार सीटों में दो सीटों पर राजद और एक-एक पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर) और भाकपा माले ने जीत हासिल की थी। इस उपचुनाव के बाद इन सीटों के लिए आम चुनाव के तहत अगले साल नवंबर में चुनाव होगा। इन सभी चार सीटों पर उपचुनाव को लेकर 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

जिसमें तरारी में 10, रामगढ़ में 5, इमामगंज में 9 और बेलगंज में 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इन 38 उम्मीदवारों में 5 महिला और 33 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। तरारी में 1, इमामगंज में 2 और बेलागंज में 2 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं, रामगढ़ में सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही चुनाव लड़ रहे हैं। उपचुनाव की जंग एनडीए और महागठबंधन के बीच मानी जा रही है। हालांकि इस बार चारों सीटों पर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें