Bihar Tarari By Poll Dates: तरारी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग, 23 को रिजल्ट
Bihar Tarari By Poll Dates: भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार तरारी में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी, उसी दिन नतीजे जारी हो जाएंगे।
Bihar Tarari By Poll Dates: बिहार के भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 है। तरारी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी होंगे। यहां से जो भी प्रत्याशी विजयी होगा, वो सिर्फ 12 महीने के लिए विधायक रहेगा। क्योंकि अगले साल बिहार में फिर से विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने मंगलवार को बिहार की चार समेत देशभर की अन्य सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की। तरारी विधानसभा सीट सीपीआई माले के विधायक रहे सुदामा प्रसाद के इस्तीफे से खाली हुई है। वे इसी साल आरा से लोकसभा चुनाव लड़कर संसद चले गए हैं। सुदामा प्रसाद यहां से लगातार दो बार विधायक रहे।
तरारी विधानसभा सीट आरा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। 2008 के परिसीमन से पहले इसका नाम पीरो विधानसभा था। 1985 से लेकर लगभग तीन दशकों तक यह सीट समाजवादियों का गढ़ रही। साल 2000 से लेकर 2010 तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समता पार्टी और फिर जेडीयू ने यहां लगातार चुनाव जीते। जेडीयू के नरेंद्र कुमार पांडेय तरारी से लगातार चार बार विधायक रहे। साल 2015 के विधानसभा चुनाव में पहली बार सीपीआई माले के सुदामा प्रसाद ने जीत दर्ज कर वाम दल का झंडा तरारी में गाड़ा।
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भी सुदामा प्रसाद सीपीआई माले के टिकट पर दोबारा चुनाव जीतकर विधायक बने। उन्होंने जेडीयू के बागी एवं पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार पांडेय को 13 हजार वोटों के अंतर से हराया। वहीं, एनडीए में रहकर चुनाव लड़े बीजेपी के कौशल कुमार विद्यार्थी महज 8.14 फीसदी वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे।
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में सुदामा प्रसाद ने आरा लोकसभा से चुनाव लड़ा और जीतकर संसद चले गए। फिर उन्होंने विधानसभा सदस्य से इस्तीफा दे दिया। अब होने जा रहे उपचुनाव में महागठबंधन से सीपीआई माले के ही चुनाव लड़ने की संभावना है। वहीं, एनडीए से बीजेपी यहां से प्रत्याशी उतार सकती है। इसके अलावा हाल ही में गठित हुई प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी उपचुनाव में ताल ठोकने जा रही है। पीके तरारी से अपने प्रत्याशी का ऐलान बुधवार को करेंगे। ऐसे में उपचुनाव की जंग रोचक होने वाली है।