Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar assembly session may begin from February 28 budget to be presented in March

28 फरवरी से शुरू हो सकता है बिहार विधानसभा का सत्र, मार्च में पेश होगा बजट

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावी साल में नीतीश सरकार का यह बजट काफी खास होने वाला है। 28 फरवरी से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 25 Jan 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
28 फरवरी से शुरू हो सकता है बिहार विधानसभा का सत्र, मार्च में पेश होगा बजट

Bihar Assembly Budget Session: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होने की संभावना है। वहीं, अगले दिन एक मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का राज्य का बजट पेश होने के आसार हैं। चुनावी साल होने से इस साल का बजट सत्र बेहद महत्वपूर्ण होगा। यह लंबा सत्र अप्रैल के पहले सप्ताह तक चल सकता है।

राज्य सरकार फिलहाल 28 फरवरी समेत तीन तिथियों पर विमर्श कर रही है। 22 और 25 फरवरी को भी सदन का बजट सत्र आयोजित करने पर विचार हो जा रहा था। माना जा रहा है कि जल्द ही इसपर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। सबसे पहले नीतीश कैबिनेट की बैठक में बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की तारीख को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद राज्यपाल इस पर अंतिम मुहर लगाएंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में तीन लाख करोड़ से ज्यादा का बजट, कई योजनाओं का हो सकता है ऐलान

बजट सत्र के दौरान सभी विभागों का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा। पहले दिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का अभिभाषण होगा। पहले दिन ही राज्यपाल द्वारा मंजूर अध्यादेशों की प्रति भी सदन पटल पर रखी जाएगी। अगले दिन सरकार का बजट पेश होगा। साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में वाद-विवाद भी होगा। इसके बाद विभागों के बजट लगातार क्रम में पेश होंगे। 2025-26 का बजट तीन लाख करोड़ से अधिक के होने का अनुमान है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें