Bihar AQI Today: पटना की हवा में मामूली सुधार, हाजीपुर लगातार बिहार का सबसे प्रदूषित शहर
पटना में गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 238 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में है। हालांकि, वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है। दूसरी ओर, हाजीपुर लगातार राज्य का सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है।
बिहार में वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना हुआ है। पटना में हवा की गुणवत्ता सूचकांक में गुरुवार को मामूली सुधार हुआ है। पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 238 रहा, जबकि बुधवार को यह आंकड़ा 276 था। हवा में धूलकण की मात्रा में कमी आई है, लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में है। वहीं नगर परिषद क्षेत्र में दानापुर क्षेत्र की हवा लगातार बेहद खराब श्रेणी में है। यहां का स्थानीय प्रशासन वायु प्रदूषण के रोकथाम को लेकर कोई गंभीर प्रयास नहीं कर रहा है।
बिहार में गुरुवार को 13 शहरों की हवा प्रदूषित रही। एक नवंबर से अब तक हाजीपुर राज्य का सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है। हाजीपुर का सूचकांक 391 रहा। बेतिया 342, मुजफ्फरपुर का 320, राजगीर 330, बक्सर का 295, बिहारशरीफ 274, बेगूसराय 257 रहा।
सोनपुर मेले में किया गया जागरूक
वायु और ध्वनि प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् ने गुरुवार को सोनपुर मेला परिसर में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। मेला देखने आए लोगों के बीच कृषि अपशिष्ट और पराली नहीं जलाकर इसको उपयोग में लाने का संदेश दिया गया। साथ ही घरेलू कचरा को जलाने की जगह डस्टबिन में ही डालने की सलाह दी गई। नगरीय कचरा को जलाने से उत्सर्जित धुआं से वायु प्रदूषण एवं इसके कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बताई गईं।