Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar AQI Today Patna Hajipur Biharsharif bhagalpur begusarai air quality index 29 November 2024

Bihar AQI: बिहारशरीफ की हवा सबसे जहरीली, पटना-भागलपुर की हालत खराब, इन जिलों का एक्यूआई 300 के पार

बिहार के कई जिलों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार पहुंच गया है। बिहारशरीफ का सूचकांक 317 और हाजीपुर का 300 रहा। वहीं पटना में उत्तर में बना सर्विस लेन पर धूलकण का अंबार लगा हुआ है। पीएम10 और पीएम2.5 की मात्रा बढ़ गई है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 29 Nov 2024 09:52 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना की हवा खराब श्रेणी में पिछले 28 दिनों से लगातार बनी हुई है। गंगा किनारे का धूलकण और शहर के अंदर सड़कों पर खुले में निर्माण सामग्री रखने से वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट रोटरी गंगा पथ के किनारे खुले में कूड़ा जलाया जा रहा है, जिसमें प्लास्टिक की मात्रा अधिक है। धूल और धुआं शहर की ओर आने से सांस लेना मुश्किल हो गया है। इन सब के कारण पटना में वायु गुणवत्ता सामान्य नहीं हो पा रहा है।

गांधी मैदान थाने के सामने सड़क किनारे खुले में बालू और गिट्टी रखा हुआ है। कालीदास रंगालय भवन के निर्माणाधीन स्थल को हरे कपड़े से घेरा नहीं गया है। निर्माण सामग्री को भी ढका नहीं गया है। गांधी मैदान प्रदूषण का हॉट स्पॉट बना हुआ है। नगर आयुक्त के आदेश के बावजदू नगर निगम की टीम इस पर कार्रवाई नहीं कर रही है। एलसीटी घाट से कलेक्ट्रेट घाट तक जेपी गंगा पथ के उत्तर में बना सर्विस लेन पर धूलकण का अंबार लगा हुआ है। पीएम10 और पीएम2.5 की मात्रा बढ़ गई है। सूबे में सबसे अधिक प्रदूषित शहर बिहारशरीफ हो गया। बिहारशरीफ का सूचकांक 317 और हाजीपुर का 300 रहा।

जिला वायु गुणवत्ता सूचकांक

बिहारशरीफ 317

हाजीपुर 300

मुंगेर 293

भागलपुर 283

मुजफ्फरपुर 257

छपरा 257

बेगूसराय 241

समस्तीपुर 237

राजगीर 234

सासाराम 218

अगला लेखऐप पर पढ़ें