Bihar AQI: बिहारशरीफ की हवा सबसे जहरीली, पटना-भागलपुर की हालत खराब, इन जिलों का एक्यूआई 300 के पार
बिहार के कई जिलों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार पहुंच गया है। बिहारशरीफ का सूचकांक 317 और हाजीपुर का 300 रहा। वहीं पटना में उत्तर में बना सर्विस लेन पर धूलकण का अंबार लगा हुआ है। पीएम10 और पीएम2.5 की मात्रा बढ़ गई है।
बिहार की राजधानी पटना की हवा खराब श्रेणी में पिछले 28 दिनों से लगातार बनी हुई है। गंगा किनारे का धूलकण और शहर के अंदर सड़कों पर खुले में निर्माण सामग्री रखने से वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट रोटरी गंगा पथ के किनारे खुले में कूड़ा जलाया जा रहा है, जिसमें प्लास्टिक की मात्रा अधिक है। धूल और धुआं शहर की ओर आने से सांस लेना मुश्किल हो गया है। इन सब के कारण पटना में वायु गुणवत्ता सामान्य नहीं हो पा रहा है।
गांधी मैदान थाने के सामने सड़क किनारे खुले में बालू और गिट्टी रखा हुआ है। कालीदास रंगालय भवन के निर्माणाधीन स्थल को हरे कपड़े से घेरा नहीं गया है। निर्माण सामग्री को भी ढका नहीं गया है। गांधी मैदान प्रदूषण का हॉट स्पॉट बना हुआ है। नगर आयुक्त के आदेश के बावजदू नगर निगम की टीम इस पर कार्रवाई नहीं कर रही है। एलसीटी घाट से कलेक्ट्रेट घाट तक जेपी गंगा पथ के उत्तर में बना सर्विस लेन पर धूलकण का अंबार लगा हुआ है। पीएम10 और पीएम2.5 की मात्रा बढ़ गई है। सूबे में सबसे अधिक प्रदूषित शहर बिहारशरीफ हो गया। बिहारशरीफ का सूचकांक 317 और हाजीपुर का 300 रहा।
जिला वायु गुणवत्ता सूचकांक
बिहारशरीफ 317
हाजीपुर 300
मुंगेर 293
भागलपुर 283
मुजफ्फरपुर 257
छपरा 257
बेगूसराय 241
समस्तीपुर 237
राजगीर 234
सासाराम 218