BIhar AQI Today: दिवाली के बाद बिहार के कई शहरों की हवा हुई जहरीली, जानें विभिन्न जिलों में AQI का हाल
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2 नवंबर को बिहार के अधिकांश जिलों की हवा जहरीली श्रेणी में पाई गई। रिपोर्ट के मुताबिक पटना में एक यूआई 334 तक पहुंच गया वहीं पटना के पड़ोसी जिले हाजीपुर में 312 पाया गया।
Bihar AQI Today 2 November: दिवाली के बाद बिहार के कई शहरों की इतनी जहरीली हो गई है कि खुले में सांस लेना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो गया है। कोर्ट के आदेश के बावजूद राज्य के विभिन्न जिलों में जमकर आतिशबाजी हुई। पटाखे के धुएं और धूल कण की वजह से हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के ताजा आंकड़ों का मुताबिक राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स का लेवल 334 तक पहुंच गया। पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गया, छपरा, भागलपुर, बेगूसराय, बक्सर समेत कई जिलों में AQI हाई पाया गया।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2 नवंबर को बिहार के अधिकांश जिलों की हवा जहरीली श्रेणी में पाई गई। रिपोर्ट के मुताबिक पटना में एक्यूआई 334 तक पहुंच गया वहीं पटना के पड़ोसी जिले हाजीपुर में 312 पाया गया। सिवान में एक्यूआई 319, मुंगेर में 253, गया में 289, छपरा में 299, भागलपुर में 249, बेगूसराय में 205 पाया गया।
दूसरी और राज्य के कई जिलों में एक्यूआई 100 के आंकड़े से नीचे पाया गया। इनमें कटिहार में 79, पूर्णिया में 78, अररिया में 68, वहीं आरा जिले में 78 के स्तर को पार नहीं कर पाया।
वहीं दीपावली की रात मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में आतिशबाजी के कारण एक्यूआई में जबरदस्त इजाफा हुआ। दिवाली की रात आतिशबाजी के वक्त पूर्णिया का 305, हाजीपुर का 288, बेतिया का 240, कटिहार का 226, किशनगंज का 205, भागलपुर का 180, मुंगेर का 133, बेगूसराय का 175, सहरसा का 167, बिहार शरीफ का 182, पटना का 173 एक्यूआई दर्ज किया गया था। इसका असर काफी देर तक देखा गया।
मुजफ्परपुर शहर में प्रदूषण का स्तर (एक्यूआई) 460 तक पहुंच गया। आतिशबाजी से हवा में धुआं और धूल के कारण वायु प्रदूषण की स्थिति खतरनाक हो गई। दीपोत्सव के बीच रात आठ बजे से एक्यूआई का मीटर तेजी से बढ़ने लगा। आधी रात तक शहर के सभी इलाके रेड जोन में आ गए। यह स्थिति शुक्रवार की दोपहर तक बरकरार रही।