Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar AQI Patna Gandhi Maidan is the most polluted AQI crosses 400 know the condition of other districts

Bihar AQI: पटना का गांधी मैदान सबसे ज्यादा प्रदूषित, 400 के पार एक्यूआई, जानें बाकी जिलों का हाल

पटना के गांधी मैदान का वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को बेहद खराब श्रेणी यानी 440 पर पहुंच गया है। गांधी मैदान के अलावा समनपुरा में 303, डीआएम कार्यालय दानापुर के आसपास के इलाके में 306, तारामंडल के पास 264 वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया है।वहीं सासाराम की हवा सबसे खराब रही।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 10 Dec 2024 10:52 PM
share Share
Follow Us on
Bihar AQI: पटना का गांधी मैदान सबसे ज्यादा प्रदूषित, 400 के पार एक्यूआई, जानें बाकी जिलों का हाल

बिहार की राजधानी पटना का गांधी मैदान सबसे अधिक प्रदूषित जगह बन गया है। गांधी मैदान का वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को बेहद खराब श्रेणी यानी 440 पर पहुंच गया है। सोमवार को ही यह 400 के पार हो गया था। वहीं राज्यभर में मंगलवार को सासाराम की हवा सबसे खराब रही। गांधी मैदान और आसपास के इलाके में हवा में महीन और मोटे धूलकण की मात्रा अधिक होने के कारण ऐसी स्थिति बनी है। इतना ही नहीं, हवा में सल्फर डाईऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साड की मात्रा भी दोगुना हो गयी है। यह समस्या इन दिनों गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मेले में भीड़, वाहनों के अत्यधिक परिचालन और समय पर पानी का छिड़काव नहीं होने के कारण हुआ है।

गांधी मैदान में हवा में महीन और मोटे धूलकण की मात्रा अधिक हो गई है। हवा में महीन धूलकण का 401 तथा मोटे धूलकण का इंडेक्स 463 पहुंच गया है। सल्फर डाईऑक्साइड का सात से बढ़कर 12 तथा कार्बनमोनोऑक्साइड की मात्रा 32 की बजाय 72 इंडेक्स पहुंच गया है। पिछले एक सप्ताह से गांधी मैदान में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा है। इससे गांधी मैदान और आसपास में रहने वालों के स्वास्थ्य पर बुरा असर होने की आशंका है।

गांधी मैदान के अलावा समनपुरा में 303, डीआएम कार्यालय दानापुर के आसपास के इलाके में 306, तारामंडल के पास 264 वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया है। बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों ने नगर निगम को गांधी मैदान के इलाके में लगातार पानी का छिड़काव करने को कहा है, ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके।

सूबे के शहरों में प्रदूषण का स्तर

नाम वायु गुणवत्ता सूचकांक

सासाराम 297

पटना 289

आरा 249

हाजीपुर 236

सहरसा 222

राजगीर 206

मुजफ्फरपुर 194

बेतिया 189

कटिहार 155

पूर्णिया 156

समस्तीपुर 147

बेगूसराय 145

मुंगेर 140

सीवान 128

अगला लेखऐप पर पढ़ें