Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar all government school students dress will be same education department decided colour

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में एक जैसी होगी बच्चों की ड्रेस, शिक्षा विभाग ने तय किया रंग

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों की स्कूल ड्रेस एक जैसी होगी। शिक्षा विभाग ने पहली से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं और 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं की पोशाक का रंग तय कर लिया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 24 Jan 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में एक जैसी होगी बच्चों की ड्रेस, शिक्षा विभाग ने तय किया रंग

शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में पहली से 12 वीं की छात्राओं तथा पहली से 8वीं तक के छात्रों के स्कूल ड्रेस का रंग तय कर दिया है। इसको लेकर विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया गया है। विभाग ने कहा है कि पहली से आठवीं के छात्र-छात्राओं तथा नौवीं से 12 वीं की छात्राओं को पोशाक खरीद के लिए राशि दी जाती है।

स्कूलों के निरीक्षण में यह देखने को मिला है कि राज्य के अलग-अलग जिलों के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की पोशाक का रंग अलग-अलग है। इसका मुख्य कारण है कि पहले से पोशाक का कोई रंग निर्धारित नहीं था। इसको देखते हुए अब रंग तय किए गए हैं। विभाग ने कहा है कि पहली से आठवीं की लड़कियों की समीज-शर्ट आसमानी नीला तथा सलवार-स्कर्ट गहरा नीला होगा। दुपट्टा-हाफ जैकेट गहरा नीला होगा। इसी प्रकार पहली से आठवीं के लड़कों की शर्ट आसमानी नीला और पैंट गहरा निले रंग का होगा।

ये भी पढ़ें:पटना में 8वीं तक की छुट्टी दो दिन और बढ़ी, अब 25 जनवरी तक स्कूल बंद

वहीं, नौवीं से 12वीं की छात्राओं की समीज का रंग आसामानी नीला और सलवार गहरा नीला होगा। दुपट्टा-हाफ जैकेट गहरे नीले रंग का होगा। विभाग ने कहा है कि शिक्षक-अभिभावक की अगली बैठक में अभिभावकों को इससे संबंधित जानकारी दी जाएगी।

उन्हें बताया जाएगा कि विद्यार्थियों को कितनी राशि दी जा रही है और यह किस प्रायोजन के लिए है। सभी अभिभावक लिखित-मौखिक घोषणा करेंगे कि जिसके लिए राशि दी जा रही है, उसके लिए ही खर्च की जाएगी। मार्च में सभी छात्र-छात्राओं की पोशाक की तस्वीर खींच कर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें