Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar 6 PACS elections postponed nomination from November 11 elections to be held in 5 phases in 38 districts

बिहार के 6 पैक्सों का चुनाव स्थगित, 11 नवंबर से नामांकन, 38 जिलों में 5 चरणों में होंगे चुनाव

बिहार के छह पैक्सों का निर्वाचन स्थगित कर दिया गया है। जिसमें औरंगाबाद के तीन, अरवल, पूर्वी चंपारण और कैमूर के एक-एक पैक्स शामिल हैं। 11 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। है। पहले चरण का मतदान 26 नवंबर और अंतिम चरण का मतदान 3 दिसंबर को होगा।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 10 Nov 2024 11:14 PM
share Share

बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने छह पैक्सों का निर्वाचन स्थगित कर दिया है। जिसमें औरंगाबाद के तीन, अरवल, पूर्वी चंपारण और कैमूर के एक-एक पैक्स शामिल हैं जिन पैक्सों का चुनाव स्थगित किया गया है, उनमें औरंगाबाद के बारुण नगर पंचायत पैक्स, कोटवारा और पोइवा पैक्स शामिल है। इसके अलावा अरवल के इस्माईलपुर कोयल, पूर्वी चंपारण के बरमदिया और कैमूर के अकोढ़ी पैक्स का चुनाव स्थगित किया गया है। इस्माईलपुर कोयल पैक्स का चुनाव पहले चरण, बरमदिया का दूसरे चरण, कोटवारा और पोइवा का तीसरे चरण, अकोढ़ी का चौथे चरण और बारुण नगर पंचायत पैक्स का पांचवें चरण में होना था। प्राधिकार ने कहा है कि इन पैक्सों का निर्वाचन अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है।

11 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। है। पहले चरण का मतदान 26 नवंबर और अंतिम चरण का मतदान 3 दिसंबर को होगा। प्राधिकार ने 6422 पैक्सों के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी किया था। सभी जिलों में प्रखंडवार अलग-अलग चरण निर्धारित किए गए हैं। मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक होगा। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतगणना मतदान के दिन या अगले दिन होगी।

सीवान-सारण समेत 17 जिलों में पांच चरणों में मतदान होंगे। 11 जिले में चार, पांच जिले में तीन और शेष पांच जिले में दो चरण में वोट डाले जाएंगे। प्रथम चरण में 1608, दूसरे में 740, तीसरे में 1659, चौथे में 1137, पांचवें में 1278 पैक्सों में चुनाव कराए जाएंगे। 26 नवंबर को पहले चरण, 27 को दूसरे, 29 को तीसरे, 1 दिसंबर को चौथे और 3 दिसंबर को पांचवें चरण का मतदान होगा। पहले चरण के लिए नामांकन 11 से 13 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 13 से 16 नवंबर, तीसरे चरण के लिए 16 से 18 नवंबर, चौथे के लिए 17 से 18 नवंबर और पांचवें के लिए 19 से 21 नवंबर के बीच नामांकन होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें