मनमानी नहीं कर पाएंगे कैदी, चप्पे-चप्पे पर होगी तीसरी आंख; सभी जेलों में लगेंगे 8737 CCTV कैमरे
विभाग के आदेश पर बंदियों के वार्ड में भी सीसीटीवी लगाया जाएगा। कैमरे से बंदियों की हर गतिविधियों के अलावा मुलाकातियों पर भी पैनी निगाह रखी जाएगी। सेंसर लगे इस कैमरे में बंदियों द्वारा क्या बातचीत की जाती है उसकी भी सतत रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी।
बिहार के 51 जेलों में 8737 हाईटेक सीसीटीवी लगाए जाएंगे। कारा विभाग के आदेश के बाद बेल्ट्रॉन कंपनी द्वारा सर्वे करने का काम पूरा कर लिया गया है। किस जेल में कितनी संख्या में सीसीटीवी लगाना है, इसका प्रस्ताव बनाकर कारा विभाग को समर्पित कर दिया गया है। पहले सिर्फ खानापूर्ति के लिए प्रशासनिक कार्यालय में ही कुछ संख्या में सीसीटीवी लगाए गए थे लेकिन अब बाथरूम को छोड़कर जेल के कोने- कोने में सीसीटीवी लगाए जाएंगे।
विभाग के आदेश पर बंदियों के वार्ड में भी सीसीटीवी लगाया जाएगा। कैमरे से बंदियों की हर गतिविधियों के अलावा मुलाकातियों पर भी पैनी निगाह रखी जाएगी। सेंसर लगे इस कैमरे में बंदियों द्वारा क्या बातचीत की जाती है उसकी भी सतत रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी। सूबे के कई ऐसे जेल हैं जिसके भवन भी जर्जर हैं। हालांकि लगातार जेल का नया भवन भी बनाने का काम किया जा रहा है। कई जेलों के चारदीवारी की मरम्मत भी हाल में हुई है।
51 जेलों में लगेंगे 8737 सीसीटीवी
बेऊर 475, गया 369, मुजफ्फरपुर 373, भागलपुर 356, कैंप जेल भागलपुर 393, मोतिहारी 319, पूर्णिया 295, बक्सर 403, बेगूसराय 227, समस्तीपुर 232, महिला जेल भागलपुर 22, खगड़िया 148, मुंगेर 171, जमुई 221, बिहार शरीफ 101, दरभंगा 143, हाजीपुंर 145, मधेपुरा 68, मधुबनी 163, शिवहर 109, सीतामढ़ी 141, महिला जेल बक्सर 28, ओपन जेल बक्सर 82, सीवान 144, छपरा 171, आरा 175, अररिया 275, बिहटा 235, भभुआ 133, कटिहार 206, सहरसा 247, सुपौल 98, जहानाबाद 198, किशनगंज 127, गोपालगंज 307, फुलवारीशरीफ 106, पटना सिटी 33, झंझारपुर 80, शेरघाटी 124, बगहा 108, मसौढ़ी 70, बेतिया 132, हिलसा 93, वीरपुर 81, नवगछिया 85, रोसरा 83, बाढ़ 45, दलसिंहसराय 88, बेनीपुर 98, उदाकिशुनगंज 102 और दानापुर में 30 कैमरे लगाए जाएंगे।
यह होगा फायदा
● सेल से लेकर वार्ड तक रहेगी चप्पे-चप्पे पर नजर
● बंदियों के संदिग्ध गतिविधियों की मिलेगी पल-पल की जानकारी
● जेल के चारों तरफ रहेगी पैनी नजर, कैमरे की नजर बंदियों के साथ कर्मियों और मुलाकातियों पर भी होगी
● मुलाकातियों की हर गतिविधि रहेगी सीसीटीवी की निगरानी में
● जेल के अंदर किसी भी तरह के प्रतिबंधित वस्तु के प्रवेश पर रोक में मदद
● बंदियों के दिनभर की सक्रियता, क्रियाकलाप का मिलता रहेगा अपडेट
जेलों में मानक के अनुरूप नहीं हैं चारदीवारी
अधिकांश जेलों में मानक के अनुरूप चारदीवारी नहीं है। भागलपुर के सभी जेलों में चारदीवारी की ऊंचाई सिर्फ 15 फीट है। जबकि मानक के अनुरूप इसकी ऊंचाई 21 फीट होनी चाहिए। चारदीवारी की ऊंचाई कम रहने से हर वक्त सुरक्षा को लेकर संशय की स्थिति बनी रहती है। इसको लेकर कई बार कारा विभाग में पत्राचार भी किया जा चुका है।
क्या कहते हैं पदाधिकारी?
भागलपुर समेत सूबे की सभी जेलों में हाईटेक सीसीटीवी लगाने को लेकर बेल्ट्रॉन कंपनी द्वारा सर्वे किया गया है। इसकी सूची भी कारा विभाग को समर्पित कर दी गई है। -राजीव कुमार झा, विशेष केंद्रीय कारा अधीक्षक, भागलपुर।