दिल्ली में सोना तस्करी के मुजफ्फरपुर से जुड़े तार, डीआरआई की कार्रवाई में खुले कई राज
एक आभूषण निर्माता को सोना तस्करी के रैकेट से जुड़े होने के आरोप में पूछताछ के लिए उठाया गया है। पकड़े गए आभूषण व्यवसायी से दूसरे दिन शनिवार को भी पटना में डीआरआई की टीम पूछताछ कर रही है। हालांकि, डीआरआई की टीम ने कार्रवाई को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है।
डीआरआई की दिल्ली टीम ने बीते सप्ताह म्यंमार के रास्ते बॉर्डर पार कर लाए गए तस्करी का सोना देश के अलग-अलग जगहों पर जब्त किया था। इसमें धराए कैरियर एजेंट से पूछताछ के आधार पर मुजफ्फरपुर से तार जुड़ रहे हैं। इस इनपुट के आधार पर पटना डीआरआई की टीम ने शुक्रवार को शहर के पुरानी बाजार आभूषण मंडी में छापेमारी की।
मुजफ्फरपुर स्थित पुरानी बाजार से एक आभूषण निर्माता को सोना तस्करी के रैकेट से जुड़े होने के आरोप में पूछताछ के लिए उठाया गया है। उठाए गए आभूषण व्यवसायी से दूसरे दिन शनिवार को भी पटना में डीआरआई की टीम पूछताछ कर रही है। हालांकि, डीआरआई की टीम ने कार्रवाई को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है। सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल और दिल्ली में धराए सोना के संबंध में मुजफ्फरपुर से तार जुड़ने की बात बताई गई है। उसके आधार पर जांच एसेंजी आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
हालांकि, डीआरआई सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फरपुर में छापेमारी के बाद डीआरआई पटना की टीम को तस्करी के रैकेट के संबंध में बड़ी जानकारी मिली है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई में टीम जुटी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों कई और बड़े बड़े राज खुलेंगे और सोना तस्करी में लिप्त कई अन्य कारोबारी पकड़े जाएंगे।
दरअसल मुजफ्फरपुर के आभूषण मंडी में सोना तस्करी का पुराना रैकेट काम कर रहा है। बीते 10 साल के दौरान मुजफ्फरपुर के अलग-अलग जगहों पर कई व्यवसायियों को सोना तस्करी के आरोप में डीआरआई की टीम पकड़ चुकी है। मुजफ्फरपुर के व्यवसायी पहले नेपाल से रक्सौल होकर तस्करी का सोना मंगाते थे और आसपास के कई जिलों के लोकल बाजार में खपाते थे। अब म्यंमार से गुवाहाटी और सिलीगुड़ी के रास्ते तस्करी का सोना मंगाया जा रहा है। सोना के पेस्ट की तस्करी के तार भी मुजफ्फरपुर से पूर्व में जुड़ चुके हैं।