बिहार में टीचर्स की सैलरी पर बड़ा अपडेट; अक्टूबर से ऑनलाइन हाजिरी से वेतन भुगतान, अटेंडेंस के 2 ऑप्शन
बिहार में अक्टूबर से स्कूली शिक्षकों की सैलरी ऑनलाइन हाजिरी के आधार पर दी जाएगी। जिसके लिए दो विकल्प दिए हैं। प्रधानाध्यापक भी अपने शिक्षकों की हाजिरी बना सकेंगे। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी किए हैं।
राज्य के स्कूली शिक्षकों को एक अक्टूबर से ऑनलाइन हाजिरी के आधार पर ही उनके वेतन का भुगतान होगा। इसमें तकनीकी परेशानी नहीं हो, इसके लिए विकल्प भी दिया गया है। अर्थात ऑनलाइन हाजिरी के लिए दो विकल्प रहेंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने इसे स्पष्ट करते हुए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सभी शिक्षक अनिवार्य रूप से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपलब्ध रहें। साथ ही सभी भौतिक रूप से भी उपस्थिति पंजी में हाजिरी दर्ज करेंगे।
शिक्षक 25 जून से ई-शिक्षाकोष मोबाइल ऐप से हाजिरी बना रहे हैं। साढ़े चार लाख अर्थात 80 प्रतिशत शिक्षक प्रतिदिन ऑनलाइन हाजिरी बना रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानाध्यापक और शिक्षक की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए ई-शिक्षाकोष मोबाइल ऐप पर ‘स्कूल एडमिन’ नामक एक नया विकल्प दिया गया है। इसके माध्यम से स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा भी उपस्थित शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की जा सकेगी। विभाग ने दोनों विकल्प से हाजिरी बनाने की प्रक्रिया भी विस्तार से बतायी है।
विकल्प एक :
सभी शिक्षक गूगल प्ले स्टोर से ई-शिक्षाकोष ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करेंगे। इसके बाद टीचर आईडी से लॉगिन करेंगे। आईडी नहीं है या भूल गए हैं तो प्रधानाध्यापक से आईडी ले सकेंगे। फिर लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर ‘मार्क अटेंडेंस’ बटन क्लिक करेंगे। इसके बाद दो विकल्प, 1. स्कूल प्रांगण में हाजिरी दर्ज करें और 2. स्कूल के बाहर ड्यूटी दर्ज करें, दिखाई देगा। स्कूल प्रांगण में हाजिरी बनाने के लिए 500 मीटर की परिधि में रहना होगा। किसी सरकारी कार्य के लिए दूसरी जगह पर प्रतिनियुक्त हैं, तो स्कूल के बाहर की ड्यूटी दर्ज करेंगे।
विकल्प दो :
प्रधानाध्यापक एप डाउनलोड कर ‘स्कूल एडमिन’ का विकल्प चयन कर लॉगिन करेंगे। मास्टर डेटा डाउनलोड कर ‘होम’ का टॉगल बटन क्लिक करेंगे। इसके बाद केवल एक बार डाउनलोड मास्टर डाटा का चयन कर ‘स्कूल मास्टर डाटा’ और ‘टीचर मास्टर डाटा’ डाउनलोड करेंगे। डाटा डाउनलोड के बाद बैक निशान (एरो) बटन क्लिंग करेंगे। इसके बाद स्क्रीन ‘स्कूल प्रांगण में अपनी हाजिरी दर्ज करें’ बटन क्लिंग करेंगे। इसके बाद स्कूल के शिक्षकों की सूची दिखेगी। जिसकी हाजिरी दर्ज करना चाहते हैं, उनके नाम के समक्ष ‘हाजिरी दर्ज करें’ क्लिक करेंगे। इसके बाद मोबाइल कैमरा खुल जाएगा। स्क्रीन पर फोटो लें एवं उपस्थिति दर्ज करें बटन दिखायी देगा। पहले फोटो लें बटन क्लिक करना है, फिर उपस्थिति दर्ज करें का बटन दबाना है।
समस्या होने पर यह विकल्प चुनें
ऐसे शिक्षक जो मोबाइल से हाजिरी बना चुके हैं, उनकी हाजिरी प्रधानाध्यापक के द्वारा दर्ज नहीं की जा सकेगी। इस ऐप के उपयोग के क्रम में किसी भी यूजर को किसी तरह की समस्या होने पर टिकट रेज करने की सुविधा रहेगी, जिसके आधार पर राज्य स्तर पर गठित प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के द्वारा तकनीकी बाधा दूर करने की त्वरित कार्रवाई की जाएगी। प्रधानाध्यापक-शिक्षक के स्वीकृत अवकाश भी ऐप पर प्रधानाध्यापक दर्ज करेंगे।