सुपौल : हथियार का प्रदर्शन कर रहा कुख्यात अपराधी का पुत्र धराया
कोसी तटबंध के फरकिया दियारा के सुखासनी गांव में एक युवक को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराते हुए वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। युवक विक्रम कुमार यादव को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते...

सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के कनरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासनी गांव में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते वायरल वीडियो पर कनरिया पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोसी के कुख्यात अपराधी पारो उर्फ परमानंद यादव का पुत्र सुखासन गांव में अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसकी जांच पड़ताल कर कनरिया थाना की पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए वायरल वीडियो में नजर आ रहे युवक विक्रम कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ दो युवक रील बनाकर फेसबुक पर पोस्ट कर अपना दहशत दिखाने के उद्देश्य से वीडियो अपलोड किया था।
मामला संज्ञान में आते ही वीडियो की पहचान कर गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। कनरिया थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक तेजी से अवैध हथियार के साथ वर्चस्व बनाए रखने के लिए वीडियो वायरल होने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई एवं शिनाख्त करते हुए पारो उर्फ परमानंद यादव के पुत्र विक्रम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।