जमुई: फंदा लगाकर एक युवक ने किया आत्महत्या
खैरा, एक संवाददाता। खैरा थाना क्षेत्र स्थित चूँ आ पंचायत के गंगटी
खैरा, एक संवाददाता। खैरा थाना क्षेत्र स्थित चूँ आ पंचायत के गंगटी गाँव निवासी 25 वर्षीय सुरेश रजक के पुत्र दीपक कुमार ने शुक्रवार की सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है । मृतक के अपने चचेरे भाई संतोष रजक एवं गांव के कुछ लोगों ने थाना परिसर में बताया कि वह कई वर्षों से फेविकोल जैसे नशीले पदार्थ का सेवन करता था और गांव में हल्ला गुल्ला करते रहता था ।कुछ दिनों तक लोगों को यह पता नहीं चल पाया कि उक्त युवक ऐसा क्यो करता है। इस युवक के व्यवहार से पूरे गांव के लोग परेशान रहते थे। मृतक के पिता सुरेश रजक उसकी माता एवं बड़े भाई कुछ वर्षों से बाहर में रहकर काम करते हैं ।घर में केवल उसकी बुआ रहती है उसकी बुआ गांव में किसी काम से गई थी ।।जब वह वापस अपने घर आई तो देखी है कि छप्पर में लगे बॉस के सहारे गले में फंदा से लटका हुआ है और वह मृत हो चुका है ।उसकी बुआ ने दरवाजे पर आकर हल्ला मचाना शुरू किया हल्ला सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे और मृत् को देखकर इसकी सूचना खैरा थाना पुलिस को दिया । घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शवको बरामद कर लिया । जब मृतक के कमरे में पुलिस पहुंची तो वहां फेविकोल का एक डिब्बा भी बरामद किया । मृतक के चचेरे भाई एवं गांव के लोग बताते हैं कि वह नशीले पदार्थ का सेवन करता था लेकिन उसने आखिर आत्महत्या क्यों किया ।आत्महत्या करने का उसके परिजन स्पष्ट कुछ नहीं बता पा रहे हैं । गांव के एवं अगल-बगल के लोग इस घटना पर तरह-तरह की अटकलें लग रहे हैं ।खैरा थाना पुलिस इस घटना के बाद सघन जांच में जुट गई है । खैरा थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।