स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने नगर आयुक्त संग ली स्वच्छता की शपथ
महिलाओं को कबाड़ से सामान बनाने को किया गया प्रेरित, मेले में स्टॉल लगाने को
भागलपुर, वरीय संवाददाता। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम ) से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गुरुवार को नगर आयुक्त डॉ. प्रीति के साथ स्वच्छता की शपथ ली। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में उन्हें कबाड़ से विभिन्न प्रकार के सामानों के निर्माण करने और अपनी-अपनी दुकानों में कूड़ेदान रखने को प्रेरित किया गया। निगम के सदन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं को शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। इस दौरान कहा गया कि इस समूह से जुड़ी महिलाएं शहर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले मेले में अपने-अपने स्टॉल लगाएं। इन स्टॉलों में कबाड़ से बने सामानों को भी बेचने की कोशिश करें। अगर कबाड़ से आकर्षक चीजों की बिक्री शुरू हो जाएगी तो लोग खुद भी इसको बनाने के लिए प्रेरित होंगे। इसके साथ ही कहा गया कि मेले में खाने-पीने के स्टॉल लगाएं। साथ ही वहां कूड़ेदान आदि रखकर भी लोगों को कूड़े को कूड़ेदान में डालने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान सिटी मैनेजर विनय यादव, डे-एनयूएलएम प्रभारी समेत 100 की संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।