Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरWoman s Death After Injection Sparks Outrage at Clinic in Sabour Police Investigate

लोदीपुर के जिच्छो में क्लीनिक में मरीज की मौत होने के मामले में कोई केस दर्ज नहीं

फॉलोअप सबौर संवाददाता। लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो गांव में शुक्रवार को क्लीनिक में एक

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 Aug 2024 01:30 AM
share Share

सबौर संवाददाता। लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो गांव में शुक्रवार को क्लीनिक में एक महिला को सुई लगाने के बाद मौत हो जाने के मामले में परिजन के द्वारा क्लीनिक में जमकर हंगामा किया गया था। इस मामले को लेकर शनिवार को मृतक परिजन के द्वारा कोई आवेदन नहीं देने के कारण पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया। वहीं इस मामले में पुलिस क्लीनिक संचालक के बारे में जांच पड़ताल कर रही है। क्लिनिक संचालक सहित अन्य कंपाउंडर क्लीनिक बंद कर फरार हैं। इधर क्लीनिक में हगंमा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चर्चा है कि क्लीनिक संचालक के द्वारा मृतक के परिजनों को मोटी रकम देकर समझौता कर लिया गया है। इस संबंध में लोदीपुर थाना अध्यक्ष श्यामला कुमार ने कहा कि क्लीनिक बंद है मामले की जांच की जा रही है। मालूम हो की इलाज के दौरान सबौर थाना क्षेत्र के सरधो ग्राम निवासी संजय मंडल की 32 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें