Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWoman Attacked and Robbed in Gogri FIR Filed Against Assailants

खगड़िया : युवती के साथ छेड़खानी लूटपाट मामले में एफआईआर

गोगरी में महेशखूंट थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के पास एक युवती के साथ बदमाशों ने ई-रिक्शा रोककर छेड़खानी और लूटपाट की। पीड़ित के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई। इसमें आरोप लगाया गया कि बिहारी यादव और सचिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 19 Oct 2024 07:13 PM
share Share
Follow Us on

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडल के महेशखूंट थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोविंदपुर के पास ई-रिक्शा से घर लौट रहे युवती के साथ बदमाशों द्वारा ई-रिक्शा रोककर युवती के साथ छेड़खानी व लूटपाट मामले में एफआईआर दर्ज किया गया। घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है। पीड़ित युवती के पिता ने शनिवार को इस संबंध में बताया कि महेशखूंट थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर में कहा है कि वह अपनी पुत्री के साथ महेशखूंट में ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने घर की ओर लौट रहे थे कि रास्ते मे गोविंदपुर के रहने वाले बिहारी यादव एवं सचिन कुमार ने तीन अज्ञात लोगों के साथ रिक्शा रोककर गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। विरोध करने पर उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी करने लगा। पुत्री के गले से सोने का चेन एवं पर्स छीन लिया। ई-रिक्शा चालक नीतीश कुमार के साथ भी मारपीट की। बदमाशों ने जान मारने की धमकी भी दी। इधर महेशखूंट थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें