Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरwelcome Chirag Paswan by party workers on 12 september

12 को लोजपा का सम्मेलन, आएंगे चिराग पासवान

जमुई सांसद और लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान के स्वागत के लिए लोजपा जिला इकाई ने बैठक कर तीन समितियां बनाईं। चिराग 12 सितंबर को पार्टी के सम्मेलन में भाग लेने भागलपुर आएंगे। इसके अलावा एक...

हिन्दुस्तान टीम भागलपुरMon, 28 Aug 2017 01:25 AM
share Share

जमुई सांसद और लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान के स्वागत के लिए लोजपा जिला इकाई ने बैठक कर तीन समितियां बनाईं। चिराग 12 सितंबर को पार्टी के सम्मेलन में भाग लेने भागलपुर आएंगे। इसके अलावा एक सितंबर को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के पशुपालन मंत्री पशुपतिनाथ पारस के पटना में हो रहे अभिनंदन समारोह में जिले से पार्टी कार्यकर्ता निजी गाड़ी और ट्रेनों से जाएंगे। बैठक में चिराग पासवान के स्वागत के लिए बनी स्वागत समिति, सलाहकार समिति और तैयारी समिति का अध्यक्ष जिला अध्यक्ष मुरारी पासवान को बनाया गया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल भी मौजूद थे। बैठक का संचालन दलित सेना के जिलाध्यक्ष पीयूष पासवान ने किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता, कहलगांव विस के पूर्व प्रत्याशी नीरज मंडल, नाथनगर के पूर्व प्रत्याशी अमर सिंह कुशवाहा, वार्ड पार्षद अनिल पासवान ने विचार रखे। इस मौके पर प्रशांत कुमार, शंभू कुमार दास, रवि रंजन, अंशुमान कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, विवेक चौधरी, संगीता तिवारी, अरुण चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें