मंगलवार की रात से बदलेगा मौसम
1.1 डिग्री सेल्सियस उछला रात का पारा, दिन के तापमान में मामूली कमी आज-कल गर्मी
भागलपुर, वरीय संवाददाता। बीते दो दिन से जिले में सूरज की तपिश से उपजी गर्मी व उमस लोगों के पसीने छुड़ा रही है। दिन का पारा 35.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो सोमवार को बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र भागलपुर के निचले क्षोभमंडल में बन रही नमी के साथ मिलकर मंगलवार की रात से मौसम को बदलेगा। मंगलवार की रात से लेकर बुधवार तक जिले में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी तो दिन के तापमान में कमी आएगी।
शनिवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: 1.9 व 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे 75 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 72 प्रतिशत पर आ गई। वहीं बीते 24 घंटे में 4.8 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पछुआ बही।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में सतह से डेढ़ किमी ऊपर तक पछुआ हवा का प्रवाह हो रहा है। मानसून अभी बीकानेर में ठहरा हुआ है और बिहार में निचले क्षोभमंडल में नमी बनी हुई है। वहीं 23 सितंबर को बंगाल की खाड़ी पर नया निम्न दबाव को बनने का अनुमान है। ये प्रभावशाली होगा और 24 से 25 सितंबर के बीच बिहार में बारिश की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से जिले में रविवार एवं सोमवार को सूरज की तपिश गर्मी बढ़ाएगी तो वहीं अधिक आर्द्रता के कारण उमस पसीने छुड़ाएगी। वहीं 24 की रात से मौसम बदलेगा और बुधवार को बदरी छाएगी और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।