20 दिनों से सैकड़ों परिवार के सामने जल संकट
सुल्तानगंज के भीरखुर्द पंचायत के वार्ड आठ में 20 दिनों से सैकड़ों परिवार जल संकट का सामना कर रहे हैं। पंचायत मुखिया चंदन कुमार ने कई बार अधिकारियों को समस्या बताई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। नया...
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। भीरखुर्द पंचायत के वार्ड आठ में 20 दिनों से सैकड़ों परिवार जल संकट का सामना कर रहे हैं। पानी नहीं मिलने से पीड़ित परिवार सोमवार को पंचायत के मुखिया चंदन कुमार के आवास पर पहुंचे और जल संकट की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों का आरोप था कि मुखिया की बात अधिकारी नहीं सुनते हैं। मुखिया ने बताया कि उन्होंने विभाग के जेई, बीडीओ और अन्य अधिकारियों को कई बार इस समस्या के बारे में बताया है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। कई बार मिस्त्री को भेजकर मोटर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली, जिससे बोरिंग बंद है। बड़े जलमीनार से सप्लाई का पानी इस वार्ड में नहीं पहुंच पा रहा था, इसलिए पीएचईडी विभाग ने नया बोरिंग कराया। लेकिन, मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि संवेदक ने मनमाने तरीके से कम गहराई में बोरिंग किया, जिससे गंदा पानी मिलने लगा। मुखिया ने बताया कि पिछले सावन में बोरिंग शुरू किया गया था, जो मात्र दस दिन चला और उसमें भी गंदा पानी मिल रहा था। इस वार्ड की जनता बाहर से पानी लाकर जीवनयापन करने को विवश हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।