Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरVerification of 250 teachers completed in Bhagalpur

237 शिक्षकों ने कराया सत्यापन, वेरिफिकेशन 31 तक

- डीआरसीसी में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के सत्यापन का सातवां दिन आज - जिले

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 9 Aug 2024 01:25 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी स्थित डीआरसीसी भवन में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के सत्यापन के छठे दिन गुरुवार को कुल 250 शिक्षकों का वेरिफिकेशन विभाग की ओर से तय किया गया था। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने बताया कि सत्यापन के लिए 250 में से कुल 248 शिक्षक पहुंचे, जबकि 2 गैरहाजिर रहे। 237 शिक्षकों का सत्यापन पूरा किया गया। वहीं 11 शिक्षकों का आधार ओटीपी नहीं आने के कारण सत्यापन नहीं हो सका। शुक्रवार को भी 250 शिक्षकों के सत्यापन का कार्य डीआरसीसी में होगा।

डीपीओ ने बताया कि सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के सत्यापन का कार्य 31 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। इसको लेकर विभागीय पोर्टल पर विस्तृत शेड्यूल जारी हो चुका है। इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि जिन शिक्षकों का सत्यापन आधार समेत अन्य किसी भी कारणवश नहीं हो रहा है, उनके लिए मुख्यालय के निर्देश के अनुसार बाद में तिथि निकाली जाएगी। गौरतलब है कि जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित सक्षमता परीक्षा में जिले के 5406 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी काउंसिलिंग की जानी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें