किशनगंज: पशुओं को एफएमडी बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण की हुई शुरुआत
किशनगंज में बुधवार को एफएमडी बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार और अन्य अधिकारियों ने राम कॉलोनी में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पहले...
किशनगंज । एक प्रतिनिधि पशुओं को जानलेवा मुह पका एवं खुरपका-चपकपिया ( एफएमडी) बीमारी बचाओ केलिए टीकाकरण की अभियान की शुरुआत बुधवार को किशनगंज प्रखंड के बेलवा पंचायत के राम कॉलोनी में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार, जीप उपाध्यक्ष अशरफुल हक मुखिया तैबुर रहमान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।मौके पर भृमनशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ. गुनानन्द प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।टिकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत के साथ पशुओं का टीकाकरण शुरू किया।अभियान के पहले दिनकरीब 300 पशुओं का टीककर्मी किया गया।मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि पशुओं को जानलेवा एफएमडी बीमारी से बचाने के लिए विभाग के निर्देश पर टीकाकरण का शुरुआत किया गया ।बताया कि अभियान में पशुपालकों का घर-घर जाकर निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।