Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsUrgent Need for Blood Donation Saving Lives and Health Benefits

खगड़िया : दुर्घटना व गंभीर बीमारी में लोगों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान है जरूरी

खगड़िया में सड़क दुर्घटनाओं और गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए रक्तदान की आवश्यकता बढ़ रही है। समाजसेवी ई. धर्मेंद्र ने बताया कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 13 Jan 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on

खगड़िया। एक प्रतिनिधि लोग सड़क दुर्घटना सहित गंभीर मामले की बीमारी के शिकार हो रहे हैं। जिसमें मरीज को त्वरित रक्त की आवश्यकता होती है। वैसी स्थिति में तुरंत रक्त की पूर्ति के लिए रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। रक्तदान से होने वाले लाभ को जानकर लोग आसानी से रक्तदान करेंगे, तभी जरुरतमंद की जान बचाना संभव हो सकेगा। यह बातें समाजसेवी सह भाजपा नेता ई.धर्मेंद्र ने शहर के शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल स्थित ब्लड सेंटर में युवा शक्ति के नेता मनीष सम्राट द्वारा रक्तदान करने के पश्चात उपस्थित लोगों से कहीं। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना अतिआवश्यक है। रक्तदान करने से शरीर में कई तरह के फायदे भी शामिल होते हैं। वहीं शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. रीना कुमारी रुबी ने कहा कि रक्तदान करने से दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है। शरीर में आयरन का स्तर संतुलित रहता है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के खतरे को भी रक्तदान करके कम किया जा सकता है। इतना ही नहीं रक्तदान करने से रक्त प्रवाह में सुधार होता है और धमनियों की रुकावटें कम होती है। रक्तदान करने से शरीर में नई रक्त कोशिकाएं बनती है जिससे शरीर तमाम बीमारियों से बच्चा रहता है। उन्होंने जिलेवासियों से रक्तदान करने का आग्रह भी किये। वहीं रक्तदान के पश्चात युवा शक्ति नेता मनीष सम्राट ने कहा कि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं, वहीं दूसरी ओर इससे जबरदस्त आत्म संतुष्टि भी मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियां के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं। जबकि इससे कोई हानि नहीं होती है बल्कि कई प्रकार के लाभ होते हैं। समाजसेवी अभय कुमार गुड्डू, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा और युवा शक्ति के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने भी रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि पीड़ितों की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा कार्य नहीं हो सकता है। रक्तदान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका किसी फैक्ट्री में निर्माण नहीं हो सकता है। आकस्मिक रूप से हुए दुर्घटना में घायल और गंभीर रूप से पीड़ित का जीवन बचाने के लिए आपके द्वारा दान किया गया रक्त हीं काम आता है। इसलिए हम सभी को रक्तदान के लिए तत्पर रहना चाहिए। इसके लिए शहीद प्रभु नारायण मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में ब्लड सेंटर खुल चुका है। जहां हम आसानी से जाकर अपना रक्तदान कर सकते हैं और वह रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए जीवनदान साबित हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें