सही जगह अंगुली ने बटन दबाया तो विकास, गलत जगह दबा तो विनाश : जेपी नड्डा
जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन 200 करोड़
भागलपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा ने कहा कि समय को जनता ही तय करती है कि उसे किस ओर जाना है। हम-आप केवल एक माध्यम हो सकते हैं। अपने लिए अच्छे-बुरे का फैसला करने की ताकत जनता की अंगुलियों में है। सही जगह अंगुली दबती है तो विकास होता है, बिहार को बजट में 60 हजार करोड़ रुपये मिलता है। भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनता है और गलत जगह दबे तो विनाश होता है। मां-बहन की अस्मत को खतरा होता है और दिनदहाड़े गुंडागर्दी होती है। हमें इस बात की चिंता करनी चाहिए कि हमारी अंगुली सही जगह दबे। यहीं कारण रहा कि बिहार की जनता ने सही जगह पर अंगुली दबाया तो लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री-प्रधानसेवक बन जाता है और बीमारू राज्य से उबरते हुए देश के अग्रणी राज्यों में शुमार हो गया है।
केंद्रीय मंत्री नड्डा शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से संबद्ध 200 करोड़ की लागत से तैयार सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2014 में जब देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रधानसेवक चुना तो उस वक्त बिहार में सिर्फ राज्य से बाहर जाने पर ही इलाज होता था लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद स्वास्थ्य नीति बदली। इस नीति में न केवल लोगों के इलाज को लेकर काम हो रहा है, बल्कि लोग बीमार न हों, इस दिशा में काम किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने संपूर्णता में स्वास्थ्य की चिंता है। यहीं कारण रहा है कि 1.73 लाख आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) की बदौलत 30 साल की उम्र के बाद लोगों के बीपी, शुगर, कैंसर, मानसिक स्वास्थ्य आदि की जांच करते हुए न केवल ये बताया जा रहा है कि अगर आप नहीं संभले तो आप ह़दय रोग, नेत्र रोग, किडनी रोग, मस्तिष्क रोग के शिकार हो जाएंगे। बल्कि किडनी, मस्तिष्क रोग, हृदय रोग का शिकार होने के बाद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के जरिए भागलपुर में इलाज की व्यवस्था की गई। न केवल भागलपुर, बल्कि मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा में शुरू कर दिया जाएगा, आगे पटना में भी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल होगा।
यहां तक मामला गंभीर हो तो दिल्ली एम्स की बजाय पटना एम्स में इलाज की व्यवस्था की गई। यहां तक आई बैंक के जरिए पटना आईजीआईएमएस में एक हजार लोगों की अंधेरी जिंदगी को कॉर्निया ट्रांसप्लांट के जरिए रोशन किया गया। पीएम मोदी व सीएम नीतीश की डबल इंजन की सरकार ने बीते 10 साल में बिहार में एमबीबीएस की सीटों में 118 प्रतिशत की वृद्धि, पीजी सीटों में 192 प्रतिशत की वृद्धि की गई। साल 2014 के बाद बिहार में आठ नए मेडिकल कॉलेज खोले गये। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत 2014 से 2019 के बीच 10.74 करोड़ गरीबों को पांच-पांच लाख रुपये के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई। वहीं साल 2019 से 2024 के बीच गरीब लाभुकों की संख्या बढ़ाकर 12.74 करोड़ तक पहुंचा दिया गया। यानी 836 करोड़ रुपये पीएमजेएवाई के तहत गरीबों के इलाज पर खर्च किये गये। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सांसद अजय मंडल ने किया। जबकि सुल्तानगंज विधायक ललित नारायण मंडल, कहलगांव विधायक पवन यादव, पीरपैंती विधायक ललन कुमार, गोपालपुर विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, एमएलसी डॉ. एनके यादव, मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, डॉ. प्रीति शेखर आदि भी मौजूद रहीं।
इस क्षेत्र के मरीजों के लिए मील का पत्थर साबित होगा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल: सम्राट चौधरी
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल न केवल भागलपुर बल्कि अंग प्रदेश (पूर्वी बिहार, कोसी-सीमांचल व झारखंड के कुछ जिलों) के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अब मस्तिष्क, हृदय, किडनी रोग के गंभीर बीमारों को इलाज के लिए पटना के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में जल्द भागलपुर में विक्रमशिला विश्वविद्यालय शुरू किया जाएगा। डीएम भागलपुर द्वारा भेजे गये तीन जगहों में से किसी एक जगह पर हवाई अड्डा खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए हवाई सेवा शुरू कराई जाएगी। इस बार के बजट के जरिए 160 करोड़ की लागत से भागलपुर जिले में नया बिजली का प्लांट खोला जाएगा।
छह तल वाले सुपर स्पेशियलिटी में होगा दिल, दिमाग व किडनी का इलाज: मंगल पांडेय
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भागलपुर में खुले सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि छह तल वाले इस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में सात विभाग होंगे। जिसमें 20-20 बेड का न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, कॉर्डियोलॉजी, कॉर्डियो थोरेसिस सर्जरी, यूरोलॉजी, जेरिएट्रिक विभाग व इमरजेंसी विभाग होगा। तो वहीं 40 बेड का आईसीयू होगा। 200 बेड के इस हॉस्पिटल को बनाने में 200 करोड़ रुपये की लागत आई है।
भागलपुर के आसपास के लोगों को मिलेगा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का लाभ: जयंत राज
बिहार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि जनता को आज जो सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल समर्पित किया गया है, उसका लाभ भागलपुर समेत इसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। भागलपुर स्वास्थ्य क्षेत्र के मामले में थोड़ा पिछड़ा हुआ था। लेकिन आज सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की सौगात मिली तो वह कमी भी पूरी हो गई। इसके पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य आगत अतिथियों को अंग वस्त्र, बुके व मंजूषा पेटिंग देकर स्वागत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।