इनोवेशन और स्टर्ट अप इंडिया पर ध्यान देना जरूरी
भागलपुर के ट्रिपल आईटी में बीटेक विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समापन हो गया। उद्घाटन डीन एकेडमिक डॉ. हिमाद्रि नायक, कुलसचिव डॉ. गौरव कुमार और कैंपस समन्वयक डॉ. धीरज कुमार...
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। ट्रिपल आईटी में बीटेक विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। उद्घाटन डीन एकेडमिक डॉ. हिमाद्रि नायक, कुलसचिव डॉ. गौरव कुमार, कैंपस समन्वयक डॉ. धीरज कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। डॉ. नायक ने संस्थान के शैक्षणिक नियम-परिनियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. गौरव ने कहा कि उन्हें इनोवेशन और स्टार्ट अप इंडिया पर ध्यान देना चाहिए। डॉ. धीरज ने संस्थान में विद्यार्थियों की सुविधाओं और वित्तीय सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बीसीई के पूर्व प्राचार्य ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।