101 दीप जलाकर रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
भागलपुर में कर्ण सेना ने उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर दीप नारायण सिंह स्मारक पर 101 दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि रतन टाटा के आदर्शों पर चलना चाहिए, क्योंकि वे मानवता के लिए समर्पित थे।...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 17 Oct 2024 01:53 AM
Share
भागलपुर, वरीय संवाददाता कर्ण सेना की ओर से घंटाघर स्थित दीप नारायण सिंह स्मारक पर जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर 101 दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि सभी को रतन टाटा के आदर्श पर चलना चाहिए। वह एक उद्योगपति ही नहीं बल्कि मानवता के लिए समर्पित जीवन जीने वाले व्यक्ति थे। इस अवसर पर नंदकिशोर पंडित, बृजेश शाह, राकेश रंजन केसरी, गिरीश चंद्र भगत, कमल जायसवाल, पिंकी बागोरिया, संगीता तिवारी, डॉ. प्रीति शेखर व डॉ. बिहारी लाल समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।