आंतरिक गुणों को पहचान चुनौतियों से निपटेंगी केजीबीवी की छात्राएं
- जिला शिक्षा विभाग के सभागार में केजीबीवी की वार्डेन-लेखापालों को मिला प्रशिक्षण - केजीबीवी
भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर और वर्ल्ड बीइंग इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जिला शिक्षा विभाग के सभागार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की वार्डन व लेखापाल को प्रशिक्षण दिया गया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण का विषय भावनात्मक समुत्थान और युवा स्वास्थ्य रखा गया था। इस दौरान केजीबीवी में पढ़ रही छात्राओं के कौशल विकास पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) डॉ. जमाल मुस्तफा ने कहा कि यह कार्यक्रम वर्तमान परिप्रेक्ष्य में काफी प्रासांगिक है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियां अपने आंतरिक गुणों को भी पहचानें इसके लिए हमें प्रयास करना होगा। छात्राओं को अपनी भावनाओं का प्रबंधन करना तथा जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने के कौशल को भी बताना होगा, तभी उनका चहुंमुखी विकास हो पाएगा। इधर, जिला जेंडर को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों का इस कार्यक्रम के प्रति उत्साह बढ़ाया। प्रतिभागियों ने चारित्रिक गुणों को पहचानने, भावनाओं का प्रबंधन करने, अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए योजना बनाना, सहयोगकर्ता के रूप में कौशल तथा मूल्यों का विकास करना आदि सीखा। इस अवसर पर प्रशिक्षक के रूप में वर्ल्ड बीइंग इंडिया के तारकेश्वर नाथ शर्मा और अनुराधा कुमारी ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।