जिले के तीन डॉक्टरों को मायागंज अस्पताल में मिलेगी ट्रेनिंग
भागलपुर में, मायागंज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में 22 से 26 अक्टूबर तक डॉक्टरों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में जिले के तीन डॉक्टरों को शामिल किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक...
भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के विभिन्न अस्पतालों में तैनात तीन डॉक्टरों को मायागंज अस्पताल में ट्रेनिंग दी जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद द्वारा जारी आदेश के तहत मायागंज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच फैकल्टी बेस्ड इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट ऑफ नियोनेटल एंड चाइल्डहुड इलनेस पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राज मोहन, रेफरल अस्पताल नाथनगर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तमन्ना व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योत्सना को इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उक्त तिथियों में जिला मुख्यालय से विरमित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।