Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTragic Incident 16-Year-Old Drowns in Flood Water During Toilet Visit in Chautham

खगड़िया। शौच के दौरान बाढ़ के पानी में डूबकर एक किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड अंतर्गत ठुठी मोहनपुर पंचायत अंतर्गत चकना बहियार स्थित पुल

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 7 Oct 2024 05:22 PM
share Share

चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड अंतर्गत ठुठी मोहनपुर पंचायत अंतर्गत चकना बहियार स्थित पुल के पास सोमवार को शौच के दौरान बाढ़ के पानी में डूबकर एक किशोर की मौत हो गई। मृत किशोर ठुठी मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी जहांगीर उद्दीन का 16 वर्षीय पुत्र मो. खालिद बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव व मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। घटना के संबंध में पूर्व जिप उपाध्यक्ष ने बताया कि किशोर शौच के लिए सड़क के किनारे गया हुआ था। बाढ़ के पानी में पैर फिसलकर वह गहरे पानी मे डूब गया। स्थानीय लोगों की मदद से मृत किशोर के शव को पानी से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने के बाद चौथम पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बताया जा रहा है।पूर्व जिप उपाध्यक्ष सहित स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने जिला प्रशासन से मृतक आश्रित को जल्द अनुग्रह राशि देने की मांग की। साथ ही पूर्व जिप उपाध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को बाढ़ के पानी में नहाने के लिए या शौच के लिए नहीं भेजें। इधर, चौथम सीओ रवि राज ने कहा कि सड़क के किनारे बाढ़ के पानी में डूबकर एक किशोर की मौत की जानकारी मिली है। किशोर के शव को बरामद कर लिया गया है। आवश्यक प्रक्रिया के बाद मृतक के आश्रित को अनुग्रह राशि दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें