Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTragic Drowning of 17-Year-Old Student in Chandan River

जगदीशपुर: स्कूल जाने के दौरान नदी में डूबकर छात्र की मौत

गोराडीह, संवाददाता। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चांदन नदी में बुधवार सुबह नौ बजे डूबने

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 18 Sep 2024 08:30 PM
share Share

गोराडीह, संवाददाता। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चांदन नदी में बुधवार सुबह नौ बजे डूबने से विद्यालय जा रहे इंटर के छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान चैनचक गांव के पंकज राय के पुत्र बालकृष्ण राय (17 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद उसके शव को बाहर निकाला गया। वहीं सूचना पर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्र नदी पार कर महमदपुर गांव में स्थित विद्यालय जा रहा था। पैर फिसलने से नदी के गहरे पानी में चला गया। इसके बाद साथ में जा रहे अन्य छात्रों ने शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद लोग बचाने के लिए दौड़े। लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। उसके पिता राजकोट में मजदूरी करता है। जबकि उसकी मां घटना के समय पूजा करने देवघर गई हुई थी। घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। थानाध्यक्ष गणेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें