Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Drowning Incident 17-Year-Old Aman Swept Away in Ganga Flood

पानी देखने गए नवगछिया का युवक तेज बहाव में बहा

पानी देखने गए नवगछिया का युवक तेज बहाव में बहा पंचगछिया में बाढ़ देखने दोस्तों

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 26 Sep 2024 01:46 AM
share Share
Follow Us on

नवगछिया, निज संवाददाता। गोपालपुर प्रखंड के पंचगछिया में बुधवार को गंगा नदी में आई बाढ़ को देखने गए नवगछिया माखातकिया निवासी 17 वर्षीय अमन पिता मो. अबुल उर्फ लड्डू पानी में बह गया। अमन अपने दोस्तों के साथ नवगछिया तीनटंगा पीडब्लूडी सड़क पर बाढ़ देखने गया था।  सड़क के किनारे उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में  चला गया। अमन के साथ गए उसके दोस्त डर से भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया नगर परिषद के वार्ड पार्षद मुन्ना भगत ने घटना की सूचना गोपालपुर  सीओ और  नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश को दी। एसडीपीओ के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम दिन भर लापता युवक  के शव को खोजने में लगी रही। लापता युवक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। युवक के पानी में बहने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है इकलौते पुत्र की पानी में बहजाने से मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, पार्षद मुन्ना भगत, नागेश्वर ने जाकर मृतक परिवार को सांत्वना दी। देर रात तक एसडीआरएफ की टीम लापता युवक को खोजने में लगी हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें