Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Death of Son After Father s Funeral Due to Electric Shock in Mokama Village

सहरसा: पिता का श्राद्धकर्म खत्म होते ही पुत्र की करंट लगने से मौत

पिता के श्राद्धकर्म के अगले दिन, मोकमा गांव में छोटे पुत्र बुटन मेहता की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। 50 वर्षीय बुटन मोटर का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आए। घटना ने पूरे गांव को शोक में डाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 18 Sep 2024 06:29 PM
share Share
Follow Us on

सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। पिता के श्राद्धकर्म खत्म होने के अगले दिन करंट लगने से छोटे पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। करंट लगने से हुई मौत की खबर ने लोगों को गमगीन कर दिया।मामला बसनही थाना क्षेत्र के मोकमा गांव की है।बीते मंगलवार को मोटर का तार जोड़ने के दौरान करंट लगने से 50 वर्षीय बुटन मेहता की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीते दिनों मोकमा गांव निवासी अच्छेलाल मेहता का निधन हो गया था।सोमवार को उसकी तेंरहवीं समाप्त हुई।मंगलवार को माछ मरूआ था।पिता के श्राद्ध कर्म में आए मेहमान कुछ जा रहे थे। कुछ जाने की तैयारी कर रहे थे।इसी बीच बर्तन धोने और अन्य कार्य के लिए बुटन मोटर में तार जोडऩे गया था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया।जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक उसकी मौत हो गई थी।घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।मृतक की पत्नी वीणा देवी रोते-रोते बुरा हाल बन गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें