Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTraffic Jam Crisis in Akbarnagar Due to Road Construction and Poor Infrastructure

एनएच 80 पर दुकानदार ने गिराया गिट्टी , दिनभर लगता रहा जाम

फ़ोटो:- अकबरनगर में सड़क पर गिराया गया गिट्टी जिससे लगा जाम। - बाईपास से

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 24 Oct 2024 02:24 AM
share Share

अकबरनगर, संवाददाता। अकबरनगर में प्रत्येक दिन जाम और यातायात की समस्या से लोग काफी परेशान हैं। पिछले एक सप्ताह से यूको बैंक के समीप भवन निर्माण को लेकर सड़क पर दुकानदार द्वारा गिट्टी गिरा देने के कारण अकबरनगर भागलपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर दिनभर रुक-रुककर जाम लग रहा है। बुधवार को भी यहां जाम से लोगों को रूबरू होना पड़ा। सड़क पर दिनभर छोटे-बड़े वाहनों की कतारे देखने को मिली। जाम के कारण दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिसके कारण धूप में यात्रा कर रहे लोग बेहाल हो गए। वहीं मुरारपुर बाईपास से बड़ी संख्या में ट्रकों के अकबरनगर मुख्य मार्ग से होकर गुजरने के कारण दिन प्रतिदिन यात्रियों को भीषण जाम का सामना करना पड़ता है।

सड़क जाम को नियंत्रित करने के लिए अकबरनगर में ओवरब्रिज की कमी और यातायात संसाधनों का अभाव प्रशासन के लिए सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है। प्रशासन की उदासीनता के कारण यहां रोज जाम की समस्या उत्पन्न होती है। जिससे आम लोगों और यात्रियों को कठिनाई होती है।

थानाप्रभारी रोहित रितेश का कहना है कि सड़क पर गिट्टी गिराने की जानकारी नहीं है। अगर सड़क पर दुकानदार गिट्टी गिराया है तो कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें