समीक्षा भवन में प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला आज
भागलपुर में तंबाकू नियंत्रण समिति की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन होगा, जिसका उद्देश्य तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 को प्रभावी तरीके से लागू करना है। इस कार्यशाला में विभिन्न सरकारी अधिकारी...
भागलपुर, वरीय संवाददाता डीएम सह जिला तंबाकू नियंत्रण समिति के अध्यक्ष डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे से होगा। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 को जिले में प्रभावी तरीके से लागू करना है। इसमें एसएसपी भागलपुर, डीडीसी भागलपुर, अपर समाहर्ता सह विशेष पदाधिकारी (विधि शाखा), जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, डीटीओ, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, डीएसपी मुख्यालय, सभी वरीय उप समाहर्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अस्पताल के अधीक्षक, सभी बीडीओ व एसएचओ शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।