Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTNB Law College Launches Lecture Series on Environmental Challenges

हर व्यक्ति को लॉ की जानकारी के लिए हुई कॉलेज की स्थापना

फोटो है : कॉलेज संस्थापक की स्मृति में हुआ कार्यक्रम आईक्यूएसी के तहत किया

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 23 Oct 2024 03:28 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएनबी लॉ कॉलेज में मंगलवार को आक्यूएसी द्वारा व्याख्यान सीरीज की शुरुआत हुई। इसके पहले चरण में मंगलवार को कॉलेज के संस्थापक प्रो. श्याम बहादुर प्रसाद की स्मृति में एक व्याख्यान आयोजित किया गया। इसका विषय ‘राज्य के समक्ष पर्यावरण का बचाव एक चुनौती था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंहा ने की। मंच संचालन करते हुए आक्यूएसी के संयोजक अमित कुमार ‘अकेला ने विषय प्रवेश कराया। मुख्य वक्ता के रूप में पटना विवि के पीजी हेड डॉ. विरेंद्र कुमार गुप्ता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि प्रो. श्याम ऐसे व्यक्तित्व थे, जिनके लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। कॉलेज स्थापना का उनका उद्देश्य था कि हर एक व्यक्ति को लॉ के बारे में जानकारी हो। इसी का परिणाम है कि भागलपुर समेत आसपास के जिलों में यह एक मात्र अंगीभूत कॉलेज है। जहां पढ़ाई कर निकलने के बाद काफी संख्या में विद्यार्थियों ने न्याय के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है।

प्राचार्य डॉ. संजीव ने व्याख्यान के विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर्यावरण का बचाव बड़ी चुनौती के रूप में सामने है। इसमें सरकार के साथ प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी के साथ आगे आना होगा। तभी हम पर्यावरण बचाव की तरफ बेहतर काम कर सकते हैं। इससे आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर जीवन होगा। धन्यवाद ज्ञापन हेड डॉ. धीरज कुमार मिश्रा ने किया। अतिथियों व शिक्षकों ने संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें