टीएनबी लॉ कॉलेज में एलएलबी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
भागलपुर के टीएनबी लॉ कॉलेज में तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन दो छात्रों ने प्रवेश लिया। चयनित छात्रों का नामांकन 10 अगस्त तक होगा, सामान्य वर्ग के लिए पहली सूची में...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 9 Aug 2024 01:24 AM
Share
भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएनबी लॉ कॉलेज में तीन वर्षीय लॉ डिग्री कोर्स (एलएलबी) में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन के पहले दिन दो छात्रों ने एलएलबी में प्रवेश लिया। प्रथम मेधा सूची के आधार पर दस अगस्त तक चयनित छात्रों का नामांकन होगा। कॉलेज ने सामान्य वर्ग के लिए पहली सूची बुधवार को जारी की। इस सूची में कटऑफ 91 आया है, जिसमें 29 अभ्यर्थी शामिल किए गये हैं। जबकि एलएलबी में कुल 120 सीटों पर प्रवेश होना है। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि दस अगस्त की शाम साढ़े तीन बजे तक नामांकन लिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।